Darbhanga News: वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ दरभंगा टावर पर धरना आज
Darbhanga News: संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ अभियान के संयोजक सह वार्ड पार्षद नफीसुल हक रिंकू के आवासीय कार्यालय में बैठक हुई.
Darbhanga News: दरभंगा. संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ अभियान के संयोजक सह वार्ड पार्षद नफीसुल हक रिंकू के आवासीय कार्यालय में बैठक हुई. अध्यक्षता इंसाफ मंच के नेयाज अहमद ने की. बैठक में वक्फ संशोधन कानून के विरोध में 01 मई को दरभंगा टावर पर धरना का निर्णय लिया गया. बैठक में कानून को मुसलमानों की धार्मिक आस्था पर कुठाराघात और संविधान के मूल सिद्धांतों का उल्लंघन बताया गया. कहा कि यह कानून आरएसएस के एजेंडे को बढ़ावा देता है. सरकार लगातार मुसलमानों को निशाना बना रही है. कभी एनआरसी तो कभी तीन तलाक और अब वक्फ कानून बनाकर परेशान किया जा रहा है. संयोजक नफीसुल हक रिंकू ने बताया कि 12 अप्रैल को इसी मुद्दे पर प्रदर्शन किया गया था. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. बताया कि 01 मई को पहलगाम में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी जायेगी. महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा. अमनपसंद नागरिकों, विभिन्न धर्मों और जातियों के लोगों से अपील संविधान की रक्षा के लिए कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गयी. बैठक में शरफे आलम तमन्ना, रियाज खान कादरी, रुस्तम कुरैशी, मो. उमर, सरवर कमाल, सचिन राम, वसीम अहमद, राजा अंसारी, नसीम अख्तर दुलारे, जावेद अशरफ, अकरम सिद्दीकी, पप्पू खान, डॉ इकबाल हसन रिशु, मो.मुर्तजा राइन, आस मोहम्मद, मो. तहसीन आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
