Darbhanga News: फुफेरे भाई के ससुराल आये युवक की संदेहास्पद स्थिति में मिली लाश

Darbhanga News:थाना क्षेत्र के लालगंज गांव के देसरइया टोला निवासी राज कुमार साहु की छत पर संदिग्ध स्थिति में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.

By PRABHAT KUMAR | April 27, 2025 10:10 PM

Darbhanga News: केवटी. थाना क्षेत्र के लालगंज गांव के देसरइया टोला निवासी राज कुमार साहु की छत पर संदिग्ध स्थिति में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई, पुलिस बल स्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा भेज दिया. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान मधुबनी जिला के नगर थाना क्षेत्र के खजूरी निवासी कन्हैया साहु (29) के रूप में हुई. पुलिस ने बताया कि मृतक अपने फुफेरा भाई नीतेश साहु के ससुराल लालगंज गांव के देसरइया टोला निवासी राज कुमार साहु के यहां आया था. बताया जाता है कि कन्हैया छत पर सोया हुआ था. सुबह होने पर लोगों ने गले में फंदा लगा देखा. गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है