Darbhanga News: लुधियाना से गांव आ रहे बुजुर्ग की संदेहास्पद स्थिति में अंत्योदय एक्सप्रेस में मिली लाश
Darbhanga News:सूहत निवासी 55 वर्षीय मजदूर उमेश यादव की लुधियाना से अंत्योदय एक्सप्रेस से घर आने के क्रम में संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी.
Darbhanga News: अलीनगर. सूहत निवासी 55 वर्षीय मजदूर उमेश यादव की लुधियाना से अंत्योदय एक्सप्रेस से घर आने के क्रम में संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. यह खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. विधवा उषा देवी, पुत्र गौतम कुमार समेत एक विवाहित व एक अविवाहित पुत्री का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार उमेश करीब छह महीना पूर्व लुधियाना मजदूरी करने गये थे. वहां से 27 अप्रैल की सुबह अंत्योदय एक्सप्रेस से दरभंगा के लिए रवाना हुए. घर आने की जानकारी घरवालों को भी दे दी थी. यात्रा के क्रम में भी घरवालों से बात हुई थी. ट्रेन दरभंगा पहुंची और वे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई. वहीं ट्रेन की बोगियों की धुलाई वाशिंग पिट में शुरू हुई तो एक अज्ञात लाश दिखी. पास में केवल एक टिफिन का डब्बा रखा था. इसकी सूचना कर्मियों द्वारा जीआरपी को दी गयी. सूचना पर पुलिस के अधिकारी वहां पहुंचे. शव को कब्जे में लिया. टिफिन को खोलकर देखा तो उसमें मृतक का आधार कार्ड तथा स्विच ऑफ मोबाइल था. मोबाइल ऑन किये जाने पर घर से कई कॉल दिखा. अधिकारियों ने परिजनों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही परिजन वहां पहुंचे. शव की पहचान की. आवश्यक प्रक्रिया एवं पोस्टमार्टम के बाद रेलवे पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. शव गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. लोगों ने नम आंखों से शव का अंतिम संस्कार कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
