Darbhanga News: मधुबनी के युवक की संदिग्धावस्था में बरामद शव मामले का उद्भेदन नहीं

Darbhanga News:गंगा साहु के पुत्र कन्हैया साहु का संदिग्ध स्थिति में शव बरामगदी के एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद पुलिस मामले का उद्भेदन नहीं कर सकी है.

By PRABHAT KUMAR | May 3, 2025 10:16 PM

Darbhanga News: केवटी. मधुबनी जिलान्तर्गत नगर थाना क्षेत्र के खजूरी निवासी गंगा साहु के पुत्र कन्हैया साहु का संदिग्ध स्थिति में शव बरामगदी के एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद पुलिस मामले का उद्भेदन नहीं कर सकी है. कन्हैया के पिता ने पुत्र की हत्या करने का आरोप लगाते हुए केवटी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें कन्हैया की प्रेमिका, उसकी मां, सहेली, बड़ी बहन तथा मृतक के ममेरे भाई को नामजद किया था. बताया जाता है कि प्रेमिका कन्हैया साहु के ममेरा भाई की साली थी. लड़की के पिता रोजी-रोटी के लिए परदेस में रहते हैं. घर पर लड़की व उसकी मां ही रहती थी. कन्हैया साहु अपने ममेरा भाई के ससुराल आया-जाया करता था, इसी दौरान भाई की साली से प्रेम-प्रसंग चलने लगा. इसी क्रम में कन्हैया साहु एक सप्ताह पहले प्रेमिका के घर पहुंचा था, लेकिन उसका शव संदिग्ध स्थिति में मि था. इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि मृतक के पिता गंगा साहु के आवेदन पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने व वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश मिलते ही आवश्यक कार्रवाई शुरू करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है