Darbhanga News: पोस्ट ऑफिस के बीपीएम को अपराधियों ने मारी गोली, रेफर
Darbhanga News:बीपीएम कृष्ण कुमार मिश्र के पुत्र पंकज मिश्र को उनके पैतृक आवास पर देर शाम मोटरसाइकिलों से चार की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने गोली मार दी.
Darbhanga News: अलीनगर. थाना क्षेत्र के दसौत निवासी ब्रांच पोस्ट ऑफिस धमसाइन के बीपीएम कृष्ण कुमार मिश्र के पुत्र पंकज मिश्र को उनके पैतृक आवास पर देर शाम मोटरसाइकिलों से चार की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने गोली मार दी. गोली पेट में लगी. परिजन आनन-फानन में सीएचसी लेकर पहुंचे, चिकित्सक ने गोली निकाल दी. इसके बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया. बताया जाता है कि अपराधियों ने चार फायरिंग की, जिसमें एक गोली उनके पेट में लग गई. जख्मी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं थे. जानकारी के मुताबिक अपराधियों को कुछ दूर तक लोगों ने पैदल पीछा किया, लेकिन वे भागने में सफल हो गए. पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. एसडीपीओ आशुतोष कुमार भी स्वस्थ्य केंद्र पहुंचे. घटनास्थल का जायजा लिया. समाचार प्रेषण तक घटना का कारण तथा अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
