Darbhanga News: छह केंद्रों पर होगी मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा
Darbhanga News:मैट्रिक की कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा जिले में कुल 06 केंद्र पर 02 से 07 मई तक होगी. परीक्षा में 2761 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
Darbhanga News: दरभंगा. मैट्रिक की कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा जिले में कुल 06 केंद्र पर 02 से 07 मई तक होगी. परीक्षा में 2761 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इनमें 1571 बालिका एवं 1190 बालक परीक्षार्थी हैं. परीक्षा दो पाली में आयोजित है. प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक एवं दूसरी पाली दोपहर 02 बजे से संध्या 5.15 बजे तक होगी. पहले दिन पहली पाली में मातृभाषा की परीक्षा व दूसरी पाली में द्वितीय भारतीय भाषा विषय की परीक्षा होगी. परीक्षा के शुरुआती 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जायेगा. देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद गर्ल्स हाइस्कूल, एमएआरएम हाइस्कूल, राज हाइस्कूल, सुंदरपुर उच्च विद्यालय, शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय, एमकेपी विद्यापति उच्च विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
