Darbhanga News: अब न्यू सर्जरी बिल्डिंग शिफ्ट किया जायेगा क्लीनिकल पैथोलॉजी विभाग

Darbhanga News:डीएमसीएच के सर्जरी बिल्डिंग में मरीजों को अधिकांश चिकित्सकीय परामर्श सहित सभी जांच की सुविधा एक ही छत के नीचे मुहैया कराने की कवायद चल रही है.

By PRABHAT KUMAR | May 4, 2025 10:31 PM

Darbhanga News: दरभंगा. डीएमसीएच के सर्जरी बिल्डिंग में मरीजों को अधिकांश चिकित्सकीय परामर्श सहित सभी जांच की सुविधा एक ही छत के नीचे मुहैया कराने की कवायद चल रही है. इसी भवन में सर्जरी व ऑर्थो विभाग के इंडोर सहित ओपीडी, इमरजेंसी, सीओटी, एक्स-रे जांच, ब्लड बैंक के बाद अब क्लीनिकल पैथोलॉजी विभाग की भी सुविधा मिलेगी. इसे लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से तैयारी चल रही है. जानकारी के अनुसार जांच संबंधी उपकरणों की शिफ्टिंग का काम शुरू हो गया है. कुछ सामान भेजे भी जा चुके हैं. बताया गया कि इस प्रक्रिया में अभी आठ से 10 दिन लगेगा. सभी सामान व आधारभूत सुविधा का मुकम्मल इंतजाम होने के बाद महीने के दूसरे सप्ताह 15 से 20 मई के बीच मरीजों की पैथोलॉजिकल जांच शुरू हो जायेगी. यह डिपार्टमेंट ग्राउंड फ्लोर पर संचालित किया जायेगा.

रोजाना दो सौ से अधिक मरीजों की होती जांच

विभागीय कर्मियों के अनुसार धोबीघाट स्थित क्लीनिकल पैथोलॉजी विभाग में रोजाना दो सौ से अधिक मरीजों की जांच की जाती है. इसे लेकर वहां नित्य अफरा-तफरी की स्थिति बनी रहती है. इधर नये भवन में इस विभाग के शिफ्ट हो जा ने से मरीजों को आपातकालीन, मेडिसिन व सर्जरी ओपीडी में चिकित्सकीय परामर्श के बाद जांच के लिए दूसरे बिल्डिंग में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

मरीजों को जांच में होगी सहूलियत

वर्तमान में क्लीनिकल पैथोलॉजी विभाग पुराने भवन में चल रहा है. जहां यूरीन व कल्चर जांच को लेकर बाथरूम की मुकम्मल व्यवस्था नहीं है. वहीं बारिश के समय परिसर में जलजमाव हो जाने से मरीज व परिजनों को काफी दिक्कत होती है. नई व्यवस्था बहाल हो जाने के बाद मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श के बाद वहां जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आगामी सप्ताह से मरीजों को जांच में सहूलियत मिलने लगेगी. इसे लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से काम चल रहा है.

कहतीं हैं अधीक्षक

सर्जरी बिल्डिंग में पैथोलॉजी विभाग को शिफ्ट करने की प्रक्रिया चल रही है. अगले सप्ताह 15 से 20 मई के बीच नये भवन में जांच कार्य शुरू हो जायेगा. इसे लेकर जरूरी सामान को शिफ्ट किया जा रहा है.

– डॉ शीला कुमारी, अधीक्षक, डीएमसीएच.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है