Darbhanga News: जनसंवाद की मुख्यमंत्री ने वर्चुअल मोड में की शुरूआत, तीन मांगों को पूरी करने का मंत्री ने दिया भरोसा
Darbhanga News:नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 21 से जनसंवाद का मंगलवार को विधिवत शुरुआत किया गया.
Darbhanga News: दरभंगा. नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 21 से जनसंवाद का मंगलवार को विधिवत शुरुआत किया गया. निकायों में एक साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने वर्चुअल माध्यम से रिमोट के जरिए किया. इसे लेकर हरिबोल तालाब सह पार्क में आयोजित कार्यक्रम में आमजन ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी. लोगों ने निगम की योजनाओं, पेयजल, अतिक्रमण आदि व्यवस्था पर प्रश्न उठाया. मौके पर उपस्थित भूमि सुधारने एवं राजस्व मंत्री सह नगर विधायक संजय सरावगी, डिप्टी मेयर नाजिया हसन व नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता ने उनके सवालों का जवाब दिया. मौके पर तीन योजनाओं की स्वीकृति के प्रस्ताव की मांग को मंत्री के स्वीकार करने व चार माह में प्रारंभ किए जाने के आश्वासन पर लोगों ने आभार जताया. योजनाओं में वार्ड 21, 24 व 25 को जोड़ने वाली कोतवाली थाना से मिलान चौक की सड़क, वार्ड 21 और 22 को जोड़ने वाली निगम कार्यालय से सेनापत होते हुए किलाघाट चौक तक की सड़क व लाल पोखर मुफ्ती मोहल्ला में भिंडा पर घाट निर्माण कार्य शामिल है. बता दें कि 22 अप्रैल से 22 जून तक वार्डों में आम सभा होगी. उपस्थित पदाधिकारी व पार्षदों से अपनी बात, समस्या के साथ आमजन सुझाव भी देंगे. इन समस्याओं के निदान की दिशा में प्रशासनिक स्तर से कार्रवाई की जाएगी. कार्यक्रम में आंगतुकों का स्वागत पार्षद नवीन सिन्हा ने किया. कार्यक्रम में पार्षद व पूर्व पार्षद भी उपस्थित थे. मंत्री ने सरावगी ने इस दौरान कहा कि शहर में मुख्यमंत्री शहरी समग्र योजना अंतर्गत 30 करोड की योजनाओं की अनुशंसा की है. इसमें 23 लाख रुपये का टेंडर निकल गया हो. नौ करोड़ राशि की योजना भी प्रक्रिया में है. इसमें एक करोड़ की योजना व एक करोड़ की राशि से नीचे की 40 योजना टेंडर की प्रक्रिया का काम पूर्ण होने वाला है. कहा कि पिछले वर्ष सरकार ने अतिक्रमण कानून में संशोधन किया है. कुछ अधिकार निकायों को दिया गया है. अन्य अतिक्रमण व जमीन संबंधित समस्या व परिमार्जन प्लस आदि की जानकारी दी. एप के माध्यम से कार्यों की मॉनिटरिंग होने, पटना के बाद सबसे अधिक राशि स्वीकृत दरभंगा के लिए होने, राज्य योजना से दरभंगा स्टेशन से कर्पूरी चौक, लहेरियासराय टावर एकमी तक बिहार का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड, कर्पूरी चौक से फस्ट हाइवे एकसप्रेस का 1862 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृति होने व टेंडर प्रक्रिया में होने की बात कही. मंत्री होने का श्रेय जनता को देते हुए कहा कि पार्षद फिर छह बार से विधायक और अब शीर्ष ने कैबिनेट में स्थान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
