Darbhanga News: अब नहीं जाना होगा डीएमसीएच, सीएचसी बिरौल में शुरू हुआ सिजेरियन प्रसव
Darbhanga News:अब बिरौल क्षेत्र की महिलाओं को सिजेरियन डिलीवरी के लिए डीएमसीएच या अन्य बड़े अस्पतालों में रेफर नहीं किया जाएगा.
Darbhanga News: बिरौल. गर्भवती महिलाओं के लिए राहत की खबर है. अब बिरौल क्षेत्र की महिलाओं को सिजेरियन डिलीवरी के लिए डीएमसीएच या अन्य बड़े अस्पतालों में रेफर नहीं किया जाएगा. बिरौल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सिजेरियन प्रसव की सुविधा शुरू कर दी गयी है. स्वास्थ्य प्रबंधक विनय भूषण ने बताया कि सीएचसी में शुक्रवार से ही इस सेवा को विस्तार दिया गया है. पहले दिन इस सुविधा के तहत बिरौल निवासी चंदन कुमार सिंह की पत्नी काजल कुमारी का सफलतापूर्वक सिजेरियन ऑपरेशन किया गया. उनकी यह तीसरी संतान है. उन्होंने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है. ऑपरेशन टीम में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रतिभा झा, डॉ सुमेधा सिंह, मूर्छक डॉ कुमार देवाशीष, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अमरेश कुमार साहु, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भगवान दास शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
