Darbhanga News: अज्ञात पिकअप की ठोकर मलिया चौक पर बाइक सवार युवक की मौत
Darbhanga News:बेनीपुर-बिरौल मुख्य मार्ग में जयंतीपुर मलिया चौक के निकट सोमवार की देर रात बाइक व पिकअप की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी.
Darbhanga News: बेनीपुर. बेनीपुर-बिरौल मुख्य मार्ग में जयंतीपुर मलिया चौक के निकट सोमवार की देर रात बाइक व पिकअप की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं दूसरा गम्भीर रुप से जख्मी हो गया. जानकारी के मुताबिक मोतीपुर निवासी अमर सहनी का 18 वर्षीय पुत्र प्रकाश सहनी व राजेश सहनी का 18 वर्षीय पुत्र विकास सहनी एक ही बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था, इसी दौरान मलिया चौक मोड़ के निकट तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने बाइक में ठोकर मार दी. इसके बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. इस दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने जख्मियों को इलाज के लिए बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देख दोनों को डीएमसीएच रेफर कर दिया. इसी दौरान विकास सहनी की मौत हो गयी. वहीं प्रकाश सहनी एक निजी अस्पताल में मौत से जूझ रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार उस स्थल पर खतरनाक मोड़ होने के कारण वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. वहीं पथ निर्माण विभाग खतरनाक मोड़ पर सुरक्षा मानक के मद्देनजर कोई व्यवस्था नहीं कर रहा है. इधर बहेड़ा थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
