Darbhanga News: बीसीए छठे सेमेस्टर की परीक्षा दो जुलाई से

Darbhanga News:लनामिवि में बीसीए छठे सेमेस्टर (सत्र 2022-25) की परीक्षा दो जुलाई से शुरू होगी

By PRABHAT KUMAR | May 24, 2025 10:42 PM

Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि में बीसीए छठे सेमेस्टर (सत्र 2022-25) की परीक्षा दो जुलाई से शुरू होगी. 26 जुलाई तक परीक्षा का आयोजन होगा. वहीं बीसीए चतुर्थ सेमेस्टर (सत्र 2023-26) की परीक्षा एक जुलाई से 26 जुलाई तक होगी. इधर बीसीए दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा 30 जून से 26 जुलाई तक होगी. इसे लेकर विवि ने छठे, चौंथे एवं दूसरे यानी तीनों सेमेस्टर का परीक्षा फार्म भरने की तिथि सहित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. जारी अधिसूचना के अनुसार बिना विलंब शुल्क के कालेज काउंटर पर 26-29 मई को तथा विवि के काउंटर पर 30 मई को परीक्षा फार्म स्वीकार होगा. विलंब शुल्क के साथ कालेज काउंटर पर 30 एवं 31 मई को तथा विवि काउंटर पर दो जून तक स्वीकार किया जाएगा. तीनों सेमेस्टर की परीक्षा के लिये महात्मा गांधी कालेज को केंद्र बनाया गया है. परीक्षा में सीएम कालेज, सीएम साइंस कालेज एवं आरके कालेज मधुबनी के छात्र-छात्रा शामिल होंगे. तीनों सेमेस्टर की परीक्षा एक ही पाली में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है