Darbhanga News: वकालतखाना भवन की दीवारों पर प्रत्याशियों के पोस्टर चिपकाने पर रोक

Darbhanga News:दरभंगा जिला बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव में वकालतखाना भवन की दीवारों पर प्रत्याशियों द्वारा पोस्टर चिपकाने पर रोक लगा दी गयी है.

By PRABHAT KUMAR | April 16, 2025 9:47 PM

Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा जिला बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव में वकालतखाना भवन की दीवारों पर प्रत्याशियों द्वारा पोस्टर चिपकाने पर रोक लगा दी गयी है. 25 अप्रैल को होने वाले मतदान के मद्देनजर निर्वाची पदाधिकारी जीतेंद्र नारायण झा ने प्रत्याशियों द्वारा वकालतखाना भवन पर पोस्टर चिपकाने पर रोक लगायी है. निर्वाचन पदाधिकारी ने नोटिस जारी कर प्रत्याशियों की संख्या के मद्देनजर एसोसिएशन भवन में पोस्टर आदि नहीं लगाने काे कहा है. निर्गत नोटिस में कहा गया है कि बार एसोसिएशन भवन में मतदान के लिए बूथ बनाया जाना है. उम्मीदवारों की संख्या को देखते हुए यदि पोस्टर लगाने की अनुमति दी जायेगी तो वैसी स्थिति में एसोसिएशन भवन की दीवारों पर जगह नहीं बचेगी तथा जिसे हटाने के लिए काफी परेशानी होगी. चुनाव से पूर्व बूथों के निकट से पोस्टरों को हटाना अनिवार्य है. निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है