Darbhanga News: बीएड द्वितीय खंड की परीक्षा 13 मई से

Darbhanga News:लनामिवि के बीएड द्वितीय खंड सत्र 2023-25 के सैद्धांतिक पत्रों की परीक्षा 13 मई से शुरू होगी जो 20 में तक चलेगी.

By PRABHAT KUMAR | April 30, 2025 10:28 PM

Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि के बीएड द्वितीय खंड सत्र 2023-25 के सैद्धांतिक पत्रों की परीक्षा 13 मई से शुरू होगी जो 20 में तक चलेगी. परीक्षा प्रतिदिन एक पाली में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. इसमें विश्वविद्यालय क्षेत्र के 34 कॉलेजों के लगभग साढे तीन हजार छात्र-छात्रा शामिल होंगे. परीक्षा आयोजन के लिए दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर में दो-दो तथा बेगूसराय में एक सहित कुल सात केंद्र निर्धारित किया गया है. दरभंगा में लोहिया चरण सिंह कॉलेज एवं एमएमटीएम कॉलेज, मधुबनी में एमएलएस कॉलेज सरिसवपाही एवं बीएम कॉलेज राहिका को केंद्र बनाया गया है. समस्तीपुर में विधि महाविद्यालय, एमएनडी कॉलेज चंदौली एवं बेगूसराय आरकेए ला काॅलेज को केंद्र बनाया गया है. 13 मई को सभी पैडागोगी विषय की परीक्षा होगी. 14 मई को नोलेज एंड कैरिकुलम, 15 मई को एसेसमेंट फाॅर लर्निंग, 16 क्रिएटींग एन इंक्लूसिव स्कूल, 20 मई को वैकल्पिक विषय के तहत एजुकेशन फॉर पीस, एजुकेशन फॉर कंजर्वेशन एंड एनवायरमेंटल रीजेनरेशन, हेल्थ एंड फिजिकल एजुकेशन, गाइडेंस एंड काउंसेलिंग, स्कूल मैनेजमेंट एंड लीडरशिप की परीक्षा होगी. शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजन के लिए संबंधित जिला प्रशासन एवं स्थानीय थानाध्यक्ष आदि को सूचना भेजी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है