Darbhanga News: पीएम की जनसभा के वाहनों का प्रबंध
Darbhanga News:पीएम नरेन्द्र मोदी की विदेश्वरस्थान में होने वाली जनसभा के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा बस व छोटे वाहनों की व्यवस्था की गयी है.
Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान. पीएम नरेन्द्र मोदी की विदेश्वरस्थान में होने वाली जनसभा के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा बस व छोटे वाहनों की व्यवस्था की गयी है. जदयू के पूर्व जिला उपाध्यक्ष भरत चौधरी ने बताया कि लोजपा सांसद शांभवी चौधरी द्वारा सौ छोटे वाहन व दो दर्जन से भी अधिक बसों की व्यवस्था की गयी है. ये सभी वाहन चौधरी राइस मिल सतीघाट से एक साथ खुलेंगे. सभा में जाने वाले लोगों को खाना की पैकेट व पानी बोतल भी सतीघाट में ही दिया जायेगा. वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष घनश्याम चौधरी ने बताया कि पार्टी के प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं के जाने के लिए 32 बसें व खाना-पानी की व्यवस्था सतीघाट में की गयी है. इसके अलावा जनसभा में प्रखंड से चार सौ प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को कर्मी लेकर जायेंगे. इसके लिए वाहनों की व्यवस्था प्रशासनिक स्तर से की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
