Darbhanga News: दरभंगा में 50 बेड के आयुष अस्पताल की प्रदेश सरकार से मिली स्वीकृति, राशि भी निर्गत

Darbhanga News: दरभंगा में 50 बेड़ के आयुष अस्पताल की प्रदेश सरकार ने स्वीकृति प्रदान की है.

By PRABHAT KUMAR | April 29, 2025 10:38 PM

Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा में 50 बेड़ के आयुष अस्पताल की प्रदेश सरकार ने स्वीकृति प्रदान की है. बिहार के सात जिलों के लिए मिली मंजूरी में दरभंगा का भी नाम शामिल है. इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में दरभंगा को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बिहार की डबल इंजन की सरकार संकल्पित है. दरभंगा में बिहार के दूसरे एम्स की निर्माण का शुरू होना, डीएमसीएच परिसर में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, गंगवाड़ा में कैंसर हॉस्पिटल के बाद अब जिला में 50 बेड की आयुष अस्पताल की स्वीकृति तथा इसके लिए राशि का निर्गत होना इस बात को साबित करता है कि केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार में स्वास्थ्य सेवा को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. बिहार सरकार के निर्णय को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में मील का पत्थर बताते हुए कहा कि इस अस्पताल के बन जाने के बाद जहां आमजन को इलाज में सुविधा होगी, वहीं रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे. सांसद ने बिहार सरकार के फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में बिहार के दरभंगा सहित सात जिलों में 50 बेड के आयुष अस्पताल खोलने की मंजूरी दी गयी है. इसके लिए 834 करोड़ रुपए भी कैबिनेट से मंजूर कर दिये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है