Darbhanga News: शिविर में एससी-एसटी वर्ग के 15 बच्चों के स्कूल में नामांकन को आवेदन

Darbhanga News:अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग की ओर से जागरूकता शिविर लगायी गयी.

By PRABHAT KUMAR | April 19, 2025 10:55 PM

Darbhanga News: अलीनगर. प्रखंड मुख्यालय के पासी डीह टोल में शनिवार को डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान व बिहार महादलित विकास मिशन के तहत अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग की ओर से जागरूकता शिविर लगायी गयी. इसमें जन्म-मृत्यु से संबंधित पांच, सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित चार, 6-14 आयु वर्ग के 15 बच्चों के विद्यालय में नामांकन के लिए तथा 37 भूमिहीनों के आवास के लिए भूमि उपलब्ध कराने के लिए आवेदन जमा किये गये. मौके पर शिविर प्रभारी ललित कुमार सहनी ने सरकार की 22 लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए लोगों से इसका लाभ उठाने की अपील की. वहीं बीइओ रामकुमार ठाकुर ने कहा कि छह से 14 आयु वर्ग के शत-प्रतिशत बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराना जरूरी है. उन्होंने अभिभावकों से इसका विशेष ख्याल रखने को कहा. किसान सलाहकार मुकेश पासवान ने कहा कि दलित वर्ग के किसानों का रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है, तभी उन्हें किसान सम्मान निधि का लाभ अथवा बीज या कोई भी मुआवजा मिलना संभव होगा. मौके पर उत्क्रमित उर्दू उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी एचएम मंसूर आलम, जफर साजिद, विकास मित्र मीरा कुमारी, एससी-एसटी अत्याचार निवारण के सदस्य रोहित सदा, विकास मित्र रोशन सदा, एएनएम मनोरमा कुमारी, टोला सेवक ललन कुमार, आइसीडीएस की पर्यवेक्षिका कामिनी कुमारी आदि मौजूद थे. इसी प्रकार गोसवा, हनुमाननगर, अधलोआम व मोतीपुर गांव के दलित टोलाें भी में शिविर लगायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है