Darbhanga News: अपार आइडी सरकार की प्राथमिकता सूची में, सभी स्कूलों में इस पर प्रविष्टि करें सुनिश्चित

Darbhanga News:समाहरणालय में डीडीसी चित्रगुप्त कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई.

By PRABHAT KUMAR | March 24, 2025 10:24 PM

Darbhanga News: दरभंगा. समाहरणालय में डीडीसी चित्रगुप्त कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025, अपार आइडी, ई शिक्षा कोष पर शिक्षकों की उपस्थिति, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन, कक्षा 01 से 08 के बच्चों का 100 दिवसीय गणितीय कौशल एवं भाषा कौशल विकास अभियान के तहत बच्चों की आंकड़ों की प्रविष्टि, पीएम पोषण योजना समेत असैनिक निर्माण कार्य आदि पर विमर्श किया गया. डीडीसी ने कहा कि अपार आइडी सरकार की प्राथमिकता सूची में है. सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय अपार आइडी पर प्रविष्टि करना सुनिश्चित करें.

बीइओ के साथ डीइओ को बैठक करने का निर्देश

जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्णानंद सदा को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया. कहा कि स्कॉलरशिप योजना काे लेकर भी मीटिंग करें. बिना कार्य कराए किसी को भी अग्रिम भुगतान नहीं करें. कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी.

लंबित भुगतान जल्द करने को कहा

डीइओ ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को चालू वित्तीय वर्ष में किए गए कार्य के लंबित भुगतान जल्द करने को कहा. सर्व शिक्षा अभियान के तहत विभिन्न योजनाओं के संबंध में डीपीओ जमाल मुस्तफा ने विस्तार से प्रकाश डाला. बैठक में उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, डीपीओ शिक्षा नवीन कुमार ठाकुर, शाहिद जमाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है