भाजपा मंडल कमेटी के नये पदधारकों की घोषणा

भाजपा मंडल अध्यक्ष रतन पासवान ने शनिवार को मंडल कमेटी का विस्तार कर नये पदाधिकारियों की घोषणा कर दी.

By DIGVIJAY SINGH | April 5, 2025 7:46 PM

सदर. भाजपा मंडल अध्यक्ष रतन पासवान ने शनिवार को मंडल कमेटी का विस्तार कर नये पदाधिकारियों की घोषणा कर दी. इसमें कबीरचक के सुनील कुमार सहनी व शीशो पश्चिमी के मुखिया अजय कुमार ठाकुर, रानीपुर के अजय झा, शीशो पश्चिमी के ओमप्रकाश श्रीवास्तव, रिंकू, पूनम देवी व वासुदेवपुर के मुखिया प्रतिनिधि शंभु यादव उपाध्यक्ष, सारामोहम्मद के रविकांत झा व शीशो पूर्वी के वीरेंद्र ठाकुर पप्पू महामंत्री, सारामोहम्मद की नूतन देवी, कंसी के परमानंद चौरसिया, कबीरचक के दिनेश यादव, शीशो पश्चिमी की सूर्यकला देवी, शहवाजपुर चकजमाल के हलखोरी दास मुन्ना व कबीरचक की सारा देवी मंत्री व कोषाध्यक्ष कबीरचक के संतोष यादव, कार्यालय मंत्री सारामोहम्मद के रितेश कुमार, मीडिया प्रभारी सारामोहम्मद के दीपक कुमार, हरपुर के सुदीप कुमार मंडल, मब्बी के अवधेश कुमार यादव, मधपुर के रोशन वर्मा, कबीरचक के आर्यशंकर व सारामोहम्मद के जटाशंकर मिश्र को प्रवक्ता बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है