आज अनुसंधान केंद्र आयेंगे कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

कृषि एवं किसान कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा के लिए केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को दिल्ली मोड़ स्थित मखाना अनुसंधान केन्द्र आ रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 9:31 PM

दरभंगा में मखाना बोर्ड की कर सकते घोषणा

कार्यक्रम की तैयारी को लेकर दिनभर चलता रहा बैठकों का दौर

मंत्री किसानों के साथ करेंगे चर्चा

बहादुरपुर. कृषि एवं किसान कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा के लिए केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को दिल्ली मोड़ स्थित मखाना अनुसंधान केन्द्र आ रहे हैं. उनके साथ बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी रहेंगे. इसे लेकर शनिवार की सुबह से मखाना अनुसंधान केंद्र में केंद्र, राज्य एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारी की बैठक चलती रही. डीएम राजीव रौशन सहित अन्य पदाधिकारी कार्यक्रम की तैयारी जुटे रहे. इसके लिए जिला प्रशासन ने कार्यक्रम को लेकर मिनट टू मिनट भी जारी किया है. मखना खेती तालाब की यात्रा और प्रसंस्करण केंद्र में मखाना किसानों के साथ मंच कार्यक्रम एवं किसानों के साथ मखाना पर विस्तृत चर्चा की जाएगी. जिला प्रशासन ने इसके लिए जिला में संचालित 30 एफपीओ को बुलाया है. इसके अलावा कृषि विभाग के द्वारा मखाना एवं अन्य किसानों को कार्यक्रम में शामिल होने का निर्देश दिया गया है. बताया जा रहा है मखाना अनुसंधान केन्द्र परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान दरभंगा में मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा कर सकते हैं. यह जिला के लिए बड़ी उपलब्धि होगी. फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है