बनडिहुली में लोरिक महोत्सव को लेकर निकली भव्य कलश शोभा यात्रा
Darbhanga News: बनडिहुली गांव में लोरिक महोत्सव व राधा-कृष्ण महायज्ञ को लेकर मंगलवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गयी.
बहेड़ी. बनडिहुली गांव में लोरिक महोत्सव व राधा-कृष्ण महायज्ञ को लेकर मंगलवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. 501 कलश यात्री इसमें शामिल हुए. रामघाट पर कलश में जल लेकर कलश यात्री यज्ञ के आचार्य कौशल किशोर दास के साथ लोरिक धाम स्थित मंडप में स्थापित किया. इस दौरान लोरिक ट्रस्ट के संस्थापक राम दयाल दास महतो, अध्यक्ष संतोष यादव, कोषाध्यक्ष संजय यादव, मुख्य यजमान राम पदार्थ यादव, ध्यानी मंडल, राजीव कुशवाहा, प्रमोद यादव, रामानंद यादव, रामकुमार यादव, श्यामसुंदर यादव, विलो यादव, शंकर मंडल, सियाशरण मंडल, अमरजीत महतो, सिकंदर यादव, रवींद्र महतो, रामदयाल पंडित, मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी सहित कई अन्य श्रद्धालु तत्पर दिखे. इस दौरान मैथिली मंच के प्रसिद्ध कलाकार रामबाबू झा, संतोष यादव व अन्य आगंतुकों का मिथिला की परंपरानुसार स्वागत किया गया. मालूम हो कि स्थानीय स्तर पर लोकनायक वीर लोरिक को लोग अत्याचार, अन्याय के विरुद्ध शंखनाद कर भयमुक्त व समरस समाज के प्रबल पक्षधर के रुप में याद करते हैं. टेंगराडीह लोरिकधाम को पर्यटकीय स्थल घोषित करने के प्रयास में तत्कालीन पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्र की भूमिका सराहनीय रही. वहीं राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी द्वारा लोरिक महोत्सव के लिए 20 लाख रुपये देने की घोषणा की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
