Darbhanga News: चित्रगुप्त सभा ने विभिन्न क्षेत्र के दर्जनभर कायस्थों को किया सम्मानित

Darbhanga News:कायस्थों को कोई भी राजनीतिक दल कम कर आंकने की गलती न करे.

By PRABHAT KUMAR | May 13, 2025 11:36 PM

Darbhanga News: दरभंगा. कायस्थों को कोई भी राजनीतिक दल कम कर आंकने की गलती न करे. यह बात बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंद्रधर मल्लिक ने दरभंगा चित्रगुप्त सभा की ओर से कोतवाली चौक स्थित चित्रगुप्त भवन में आयोजित कायस्थ सम्मान समारोह के दौरान कही. विदित हो कि मल्लिक चित्रगुप्त सभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्र के दर्जनभर कायस्थों को सम्मानित किया गया. इसमें मुंबई के नव पदस्थापित पुलिस कमिश्नर देवेन भारती का सम्मान पत्र उनके छोटे भाई मनीष कुमार वर्मा को सौंपा गया. सम्मानित होने वालों में अधिवक्ता सोहन कुमार सिन्हा, प्रतिमा लाल, ऋषभ श्रीवास्तव, मंगल प्रदीप, रिंकी कुमारी, अभिषेक तुषार, सहर्ष कुमार, प्रियांशु कुमार, अंशिका कुमारी, सुजीत मल्लिक को सम्मानित किया गया. सभा के अध्यक्ष आरके दत्ता की अध्यक्षता में सचिव अजित कुमार, कार्यक्रम संयोजक मनीष कुमार, उपाध्यक्ष संतोष कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष पवन कुमार श्रीवास्तव, सरोज कुमारी सिन्हा, संयुक्त सचिव राकेश रंजन, मुकेश कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष पांडेय रितेश सहाय, पूर्व अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी पुनीत कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है