मैनेजर की पिटाई कर 75 हजार लूटे

दरभंगा : सदर थाना क्षेत्र के सोभन गांव के पास एनएच-57 पर मंगलवार की देर शाम अपराधियों ने बचत व साख समिति के सिमरी शाखा प्रबंधक समसुल जोहा से 75 हजार रुपये लूट लिए़ इस दौरान अपराधियों ने समसुल जोहा की जमकर पिटाई भी की. इससे वह घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2016 6:35 AM

दरभंगा : सदर थाना क्षेत्र के सोभन गांव के पास एनएच-57 पर मंगलवार की देर शाम अपराधियों ने बचत व साख समिति के सिमरी शाखा प्रबंधक समसुल जोहा से 75 हजार रुपये लूट लिए़ इस दौरान अपराधियों ने समसुल जोहा की जमकर पिटाई भी की. इससे वह घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच में भरती कराया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

जानकारी के अनुसार, दरभंगा सदर थाना क्षेत्र के वाजिदपुर मोहल्ला निवासी समसुल जोहा सिमरी स्थित अपनी शाखा से देर शाम बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान सोभन गांव के पास हथियार बंद अपराधियों ने उन्हें घेर लिया. अपराधियों ने उनसे रुपये छीनने का प्रयास किया. जब मैनेजर ने
मैनेजर की पिटाई
इसका विरोध किया, तो अपराधियों ने उनकी जमकर पिटाई की, जिससे वे जख्मी हो गये. इसी दौरान अपराधी मैनेजर से 75 हजार रुपये नगद छीनकर फरार हो गये. अपराधियों के भागने के बाद पीड़ित समसुल जोहा ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल मैनेजर को इलाज के लिए डीएमसीएच में भरती कराया. उधर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
सदर थाना क्षेत्र के सोभन गांव के
पास एनएच-57 पर हुई घटना
विरोध करने पर अपराधियों ने मैनेजर को जमकर पीटा
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने की मामले की जांच
घायल मैनेजर को डीएमसीएच
में कराया गया भरती
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
इधर, िबथान में सीएसपी के कर्मी को मारी गोली
बिथान. थाना क्षेत्र के मालसर उत्क्रमित मध्य विद्यालय व करेह नदी बांध के बीच मंगलवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र बेलसंडी के संचालक के परिजन व कर्मी से तीन लाख रुपये लूटने का प्रयास किया. अपराधी तीन की संख्या में थे. ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए लूट की घटना को विफल कर दिया. ग्रामीणों से खुद को घिरता देख अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से सीएसपी का कर्मी घायल हो गया. भाग रहे अपराधियों में से एक को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया, जिसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस ने घटनास्थल के पास से एक कट्टा व तीन कारतूस बरामद किया है. भागने के क्रम में अपराधियों ने इसे फेंक दिया था. सीएसपी संचालक संगीता कुमारी के परिजन राजा कुमार सहयोगी कर्मी
इधर,िबथान में सीएसपी
बराही गांव निवासी मो चांद के साथ बिथान स्थित अपने घर से बाइक पर बेलसंडी सीएसपी पर तीन लाख रुपये लेकर जा रहे थे. इस दौरान खाई होने के कारण बाइक धीरे करते ही घात लगाये तीन अपराधियों ने मारपीट कर लूटने का प्रयास किया. उनके शोर मचाने अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. एक गोली कर्मी मो चांद के दायें हांथ को छूते हुए निकल गयी. वहीं निहत्थे ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए फायरिंग करते भाग रहे अपराधियों में से एक को दबोच लिया. दो अपराधी पानी में कूद कर भागने में सफल रहे.
पुलिस को झेलना पड़ा ग्रामीणों का आक्रोश
घटना के एक घंटे बाद मौके पर सअनि राजाराम सिंह के नेतृत्व में पहुंची बिथान थाना पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. गिरफ्तार अपराधी थाना क्षेत्र के ही सिहमा गांव निवासी स्व़ जोगिंदर यादव का पुत्र रामनारायण यादव बताया जाता है. गोली लगने से जख्मी कर्मी के साथ गिरफ्तार अपराधी को स्थानीय पीएचसी में भरती कराया गया है. घटना की सूचना पर पहुंचे रोसड़ा डीएसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में बिथान व हसनपुर थाना पुलिस अपराधियों के भागने की दिशा में छापेमारी में जुटी है.
पिछले साल भी हुई थी पांच लाख की लूट
इससे पूर्व भी पिछले वर्ष 19 अक्तूबर को भी इसी तरह की घटना हुई थी. मालसर गांव के पास वाटरवेज बांध पर पर उक्त सीएसपी संचालक के कर्मी से पांच लाख 35 हजार रुपये की लूट हुई थी. कर्मी रुपये लेकर बाइक से बेलसंडी सीएसपी पर जा रहे थे. पहले से घात लगाये अपराधियों ने मारपीट कर रुपये लूट लिये थे. उस समय भी अपराधियों की संख्या तीन ही थी. घटना में शामिल दो अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं.
कोट–
अपराधी पूर्व की घटना को लेकर लूट व हत्या की नीयत से घटना को अंजाम दिया है. गिरफ्तार अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है. जल्द मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
मृत्युंजय कुमार, डीएसपी रोसड़ा