बिहार : आरपीएफ जवानों ने लोको पायलट को पीटा, ट्रेन विलंब होने पर हंगामा

दरभंगा : दरभंगा स्टेशन पर शुक्रवार को आरपीएफ जवानोंनेलोको पायलट की पिटाई कर दी.पिटाई के विरोध में लोको पायलट ने ट्रेन खोलने से माना कर दिया. इसके बाद ट्रेनके विलंब होने पर नाराजरेल यात्रियों ने स्टेशन पर जमकर हंगामा किया. हंगामा बढ़ने पर आरपीएफ के जवानों ने यात्रियों पर लाठीचार्ज कर दी.इसदौरानकुछ यात्रियों के घायल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 1:36 PM

दरभंगा : दरभंगा स्टेशन पर शुक्रवार को आरपीएफ जवानोंनेलोको पायलट की पिटाई कर दी.पिटाई के विरोध में लोको पायलट ने ट्रेन खोलने से माना कर दिया. इसके बाद ट्रेनके विलंब होने पर नाराजरेल यात्रियों ने स्टेशन पर जमकर हंगामा किया. हंगामा बढ़ने पर आरपीएफ के जवानों ने यात्रियों पर लाठीचार्ज कर दी.इसदौरानकुछ यात्रियों के घायल होने की सूचना है.

जानकारी के मुताबिक आज सुबह दरभंगा से बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस खुलने वाली थी और इसी ट्रेन केलोको पायलट को आरपीएफ के जवानों नेकिसीबातको लेकर पिटाई कर दी. इसके बाद लोको पायलट ने बिहार संपर्क क्रांति को आगे ले जाने से इनकार कर दिया. ट्रेन के विलंब होने पर यात्रियों ने किया हंगामा शुरू कर दिया.