स्थापना दिवस पर होगा कई खेलों का आयोजन

दरभंगा: जिले के 141वें स्थापना दिवस के अवसर पर खेल विभाग की ओर से कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, साइकिल रेस(बालक-बालिका), बालीबॉल(बालक) का अयोजन किया जायेगा. ... कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन तथा बालीबॉल का आयोजन 30 दिसंबर को किया जायेगा. वहीं साइकिल रेस का आयोजन 31 दिसंबर को किया जायेगा. साइकिल रेस एवं बैडमिंटन खेल के लिए इच्छुक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 10:03 PM

दरभंगा: जिले के 141वें स्थापना दिवस के अवसर पर खेल विभाग की ओर से कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, साइकिल रेस(बालक-बालिका), बालीबॉल(बालक) का अयोजन किया जायेगा.

कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन तथा बालीबॉल का आयोजन 30 दिसंबर को किया जायेगा. वहीं साइकिल रेस का आयोजन 31 दिसंबर को किया जायेगा. साइकिल रेस एवं बैडमिंटन खेल के लिए इच्छुक प्रतिभागी जिला खेल पदाधिकारी कार्यालय पोलो मैदान लहेरियासराय में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.