Darbhanga News: नहाने के दौरान तालाब में डूबने से 21 वर्षीय युवक की मौत

Darbhanga News:धरौर टोल निवासी गन्नू चौपाल के 21 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार की मौत सोमवार को बसकाइर पोखर में डूबने से हो गयी.

By PRABHAT KUMAR | May 19, 2025 10:32 PM

Darbhanga News: घनश्यामपुर. घनश्यामपुर पंचायत स्थित धरौर टोल निवासी गन्नू चौपाल के 21 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार की मौत सोमवार को बसकाइर पोखर में डूबने से हो गयी. बताया जाता है कि कन्हैया अन्य दिनों की भांति 10 बजे बसकाइर तालाब में नहाने गया था. इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला, लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी. कन्हैया दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था. कन्हैया की मौत पर मां सीता देवी, बहन लक्ष्मी कुमारी व नानी पूजवा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. मां रोते-रोते बार-बार बेहोश हो जा रही थी. वह कह रही थी कि हे भगवान, कौन पाप केलियै जे हमरा बेटाक छीन लेलियै हौ. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस संबंध में थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है