दरभंगा की बेटी डॉ तिष्या श्री को मिलेगा नवोदित प्रतिभा अवॉर्ड

दरभंगा : लेखिका एवं प्रेरक डॉ तिष्या श्री को अवार्ड काउंसिल ऑफ इंडिया ने नवोदित प्रतिभा अवार्ड देने की घोषणा की है. अललपट्टी निवासी डॉ सुभाषचंद सिंह व सुचित्रा सुमन की पुत्री डॉ श्री एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्रा है. ‘ड्रीम ब्रिज सक्सेस’ पुस्तक की लेखिका के तौर पर उनका चयन अवार्ड के लिए किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2018 8:51 AM
दरभंगा : लेखिका एवं प्रेरक डॉ तिष्या श्री को अवार्ड काउंसिल ऑफ इंडिया ने नवोदित प्रतिभा अवार्ड देने की घोषणा की है. अललपट्टी निवासी डॉ सुभाषचंद सिंह व सुचित्रा सुमन की पुत्री डॉ श्री एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्रा है. ‘ड्रीम ब्रिज सक्सेस’ पुस्तक की लेखिका के तौर पर उनका चयन अवार्ड के लिए किया गया है. इस पुस्तक में निराश युवाओं को सफलता का मंत्र दिया गया है.