31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में JDU नेता के मौसेरे भाई को दौड़ा कर अपराधियों ने मारी गोली, बभनपुरा से पीछा कर घटना को दिया अंजाम

Bihar Crime News: घटनास्थल से पुलिस को एक पिस्टल और एक खोखा मिला है. घटना से गांव में तनाव का माहौल बना है. बता दें कि इससे पहले जदयू नेता नूतन सिंह की स्कॉर्पियो पर भी कई राउंड गोलीबारी कर हत्या का प्रयास किया जा चुका है.

पटना के फुलवारीशरीफ थाना के बभनपुरा गांव में बाइक से तेल लेकर घर जा रहे जदयू नेता नूतन सिंह के मौसेरे भाई को अपराधियों ने दौड़ा कर तीन गोली उनके शरीर में उतार दी. घायल अवस्था में उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया. जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही जानीपुर, फुलवारीशरीफ थाने की पुलिस के साथ सीटी एसपी राजेश कुमार व एएसपी मनीष कुमार सिन्हा भी पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली.

अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

घटनास्थल से पुलिस को एक पिस्टल और एक खोखा मिला है. घटना से गांव में तनाव का माहौल बना है. बता दें कि इससे पहले जदयू नेता नूतन सिंह की स्कॉर्पियो पर भी कई राउंड गोलीबारी कर हत्या का प्रयास किया जा चुका है. ग्रामीणों के मुताबिक सुरेश सिंह उर्फ सेठ को गोलियों से छलनी करने के बाद बाइक सवार अपराधी मुरादपुर होकर सोन नहर रोड पकड़ फरार हो गये. एक बाइक सवार दो अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

चलती बाइक पर निशान साध मारी गोली

बताया जाता है पटना के बेली रोड रुकनपुरा के पास विजय नगर में रहने वाले जदयू नेता नूतन सिंह के मौसेरे भाई सुरेश सिंह धुपारचक निवासी सोमवार सुबह दस बजे नूतन सिंह के चालक जय राम के साथ बाइक से बभनपुरा पेट्रोल लाने के लिए निकले. वह तेल लेकर लौट रहे थे तभी बभनपुरा के पास ही बाइक सवार दो अपराधियों ने उनका पीछा करते हुए बभनपुरा धुपारचक मार्ग पर चलती बाइक पर ही सुरेश सिंह को एक गोली मार दी. गोली चलने की आवाज सुनते ही जयराम बाइक तेजी से भगाना लगा.

Also Read: Flood in Bihar: बागमती फिर उफान पर, प्रशासन ने किया अलर्ट, निचले इलाके के लोगों को सता रही पलायन की चिंता
अपराधियों ने खदेड़ कर खेत में मारी गोली

अपराधी भी उनके पीछे लग गये. इस दौरान जयराम बाइक लेकर गिर गया. तभी पीछे लगे अपराधियों ने सुरेश सिंह पर गोली चलाना शुरू कर दिया और जय राम का पीछा करने लगे. जय राम जान बचा कर भागा पर सुरेश सिंह को अपराधियों ने खदेड़ कर खेत में तीन गोली मारी और फरार हो गये. सुरेश सिंह के सिर पर और पेट में गोली लगी है. उधर जान बचा कर भागा चालक जय राम ने इस बात की जानकारी जदयू नेता नूतन सिंह को दी. वहीं गंभीर रूप से घायल सुरेश सिंह को लोग इलाज के लिए अस्पताल लेकर भागने लगे.

घटना की जांच में जुटी पुलिस

एसएचओ एकरार अहमद के मुताबिक घटना के पीछे जमीन विवाद बताया जाता है. इसके पूर्व भी दो बार जदयू नेता नूतन सिंह पर गोली बारी हो चुकी है. पुलिस के मुताबिक जदयू नेता नूतन सिंह हुई पर गोलीबारी मामले में उनका मौसेरा भाई सुरेश सिंह उर्फ सेठ जी गवाह है. सेठजी पर अपराधियों ने उस घटना में गवाही नहीं देने का दबाव बना रहे थे जब सुरेश सिंह ने गवाही नहीं देने से इनकार कर दिया तब उनकी हत्या की साजिश रचते हुए अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. गांव वालों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही से लगातार ऐसी घटना हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें