बिहार के चार जिलों में नहीं मिले नये कोरोना संक्रमित, पिछले 24 घंटे में दो की मौत

राज्य के चार जिलों में फिर से नये कोरोना संक्रमित नहीं पाये गये हैं. इनमें बक्सर, कैमूर, जमुई और शिवहर जिले शामिल हैं. इधर 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या घटकर सिर्फ 185 पर सिमट गयी है.

By Prabhat Khabar | June 28, 2021 8:10 AM

पटना . राज्य के चार जिलों में फिर से नये कोरोना संक्रमित नहीं पाये गये हैं. इनमें बक्सर, कैमूर, जमुई और शिवहर जिले शामिल हैं. इधर 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या घटकर सिर्फ 185 पर सिमट गयी है. पटना जिला में 15 नये संक्रमित तो पूर्णिया और समस्तीपुर में 16-16 नये संक्रमित पाये गये.

इसके अलावा वैशाली में 12, मुजफ्फरपुर व दरभंगा में 11-11 नये कोरोना संक्रमित पाये गये. शेष सभी 28 जिलों में 10 से कम संक्रमित पाये गये हैं. इधर राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान एक लाख 21 सैंपलों की जांच की गयी. राज्य में रिकवरी रेट 98.32 प्रतिशत हो गया है. इस दौरान राज्य में सिर्फ एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई.

एम्स में कोरोना से दो लोगों की मौत

इधर, पटना एम्स में रविवार को जमुई, कर्नाटक के दो लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि तीन नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया गया है. एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक जमुई की 70 वर्षीय सखी देवी जबकि कर्नाटक के 50 वर्षीय सुरेंद्र कुमार की मौत कोरोना से हो गयी.

वहीं, आइजीआइएमएस व पीएमसीएच में कोरोना और ब्लैक फंगस से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. आइजीआइएमएस में तीन नये कोविड और दो ब्लैक फंगस के मरीजों को भर्ती किया गया. पीएमसीएच के आइसीयू में चार मरीजों का इलाज चल रहा है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version