24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी में हर्ष फायरिंग में बच्चे की मौके पर मौत, एक के सिर तो दूसरे के पांव में लगी गोली

बुधवार की देर रात मोतिहारी में हर्ष फायरिंग में किशोर की मौत और दो लोग घायल हो गए हैं. घटना पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के सिसहनी गांव की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद रात भर पुलिस फायरिंग में मृत किशोर के शव और जख्मियों की तलाश में जुटी रही.

मोतिहारी. सरकार की ओर से लाख प्रयास के बावजूद हर्ष फायरिंग की कुप्रथा थमने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर इस कुप्रथा ने एक बच्चे की जान ले ली, जबकि दो लोग घायल बताये जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात मोतिहारी में हर्ष फायरिंग में किशोर की मौत और दो लोग घायल हो गए हैं. घटना पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के सिसहनी गांव की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद रात भर पुलिस फायरिंग में मृत किशोर के शव और जख्मियों की तलाश में जुटी रही. गुरुवार की सुबह किशोर का शव बरामद हुआ. हर्ष फायरिंग की सूचना के बाद पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार के साथ स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया है.

घटना के बाद घरवाले फरार

उक्त घटना के बाद घरवाले फरार हो गये, लड़का पक्ष भी डर से जनवासा में दुबक बैठा था. डीएसपी सुबोध कुमार ने लड़का को बुलवाकर शादी सम्पन्न कराई. पुलिस पूर्व मुखिया गेनामति देवी ,सुनील कुमार सहित तीन को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है. पुलिस कुछ भी बताने से बच रही है. जख्मियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, जिनकी तलाश जारी है. पुलिस गुरुवार को शहर के निजी अस्पताल के संचालक टुनटुन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं.

हर्ष फायरिंग में किशोर की मौत

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात सिसहनी गांव की पूर्व मुखिया गेनावती देवी के पुत्र अखिलेश पासवान की पोती रिया कुमारी की शादी थी. बारात मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र के विसम्भरापुर से आई थी. बारात दरवाजे पर पहुंची तो वहां हर्ष फायरिंग शुरू हो गई. फायरिंग में एक किशोर गोविंद कुमार के सिर में गोली लगने से मौत हो गई, वहीं अन्य दो लोग जख्मी हो गए हैं. किशोर की पहचान सिसहनी गांव के रहने वाले जय किशोर पासवान के पुत्र के रूप में हुई है. जिसके शव को नदी के पार छिपाया गया था. पुलिस ने गुरुवार की सुबह गोविंद के शव को बरामद कर लिया. गोबिंद सिसहनी उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिजन टोली में पांचवी कक्षा में पढ़ता था. उसके पिता राजकिशोर पासवान चंडीगढ़ में मजदूरी करता है वहीं मां सुनीता देवी घर पर रहती है.उसकी एक बहन नंदनी है.

Also Read: बिहार में अब निजी वाहनों पर बोर्ड, नेमप्लेट व माइक लगाया तो खैर नहीं, भरना होगा इतना जुर्माना

किशोर का बरामद हुआ शव

घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस को जानकारी मिली कि हर्ष फायरिंग में एक किशोर की मौत हो गई है और दो लोग जख्मी हैं. रात में पुलिस को घटनास्थल पर हर्ष फायरिंग का कोई सबूत और किशोर का शव नहीं मिला था. पुलिस ने पूर्व मुखिया गेनावती देवी समेत दो लोगों को तत्काल हिरासत में ले लिया है. गुरुवार की सुबह में मृत किशोर का शव बरामद हुआ. वहीं जख्मियों के तलाश में कई क्लिनिक को खंगाला जा रहा है. गांव के सूत्रों की मानें तो हर्ष फायरिंग में घायल होने वालों में पूर्व मुखिया गेनामति देवी का दामाद सुरेश पासवान तथा विक्की शामिल है. सुरेश पासवान के पैर में गोली लगी है तथा विक्की के सीने में गोली लगी है.

गोविंद की मां का आरोप

मृत किशोर की मां सुनीता देवी ने बताया कि अखिलेश पासवान की बेटी की शादी में लोग भोज खा रहे थे. उसी दौरान शराब के नशे में धुत प्रभाकर पासवान अपने घर से बंदूक लेकर बाहर निकला, वहां मौजूद लोगों ने उसे रोकने की कोशिश भी नहीं की और उसने गोली गोविंद पर चला दी. उन्होंने कहा कि लाश को हरिवंश पासवान के घर में छिपा दिया. जब मैं रोते हुए अपने बेटे को देखने जा रही थी तो मुझे धक्का देकर भगा दिया. इधर डीएसपी सुबोध कुमार ने बीती रात एक बयान जारी कर बताया कि सिसहनी गांव में हर्ष फायरिंग की सूचना के सत्यापन पर पता चला कि एक किशोर की मौत हुई है और दो लोग जख्मी हैं. पूर्व मुखिया गेनावती देवी समेत तीन लोगों को हिरासत में में लिया गया है.

हर्ष फायरिंग के लिए जा रहे बाराती चढे़ पुलिस के हत्थे

इधर, एक अन्य घटना में मोतिहारी शहर के ज्ञानबाबू चौक के पास से पकड़े गये दोनों बदमाशों के पास से पिस्टल का दस गोली व आठ पीएम शराब का दो ट्रेटा पैक मिला है. शराब व गोली स्कार्पियों में रखे बैग से बरामद हुआ है. दोनों बदमाश किसी शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने के लिए गोली लेकर जा रहे थे. इस बीच पुलिस के हत्थे चढ गये. गिरफ्तार बदमाशों में तुरकौलिया लक्ष्मीपुर मधुमालती सेमरा का प्रियांशु यादव व शहर के स्टेशन रोड का बिट्टू कुमार है. इंस्पेक्टर विश्वमोहन चौधरी ने बताया कि बुधवार दोपहर तीन बजे के आसपास पुलिस टीम ज्ञानबाबू चौक के पास पेट्रोलिंग में थी.

पुलिस को देखकर भागने लगे लोग

इस बीच एसबीआई बापूधाम शाखा के पास लगे उजले रंग के स्कार्पियो सवार छह बदमाशों ने पुलिस को देखा तो भागने लगे. पुलिस ने खदेड कर दो बदमाशों को पकड़ लिया, जबकि चार बदमाश फरार हो गये. पकड़े गये बदमाशों की तलाशी ली गयी तो कुछ नहीं मिला. स्कार्पियो की तलाशी ली गयी तो एक बैग बरामद हुआ. बैग खोलने पर उसमें रखा 8 पीएम का दो ट्रेटा पैक शराब व पिस्टल का दस कारतूस बरामद हुआ. पूछताछ करने पर दोनों ने फरार सहयोगियों के नाम का खुलासा किया.

शादी समारोह में जा रहे थे सभी

पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उनके साथ शहर के गायत्री नगर का राहुल सहनी,बेलबनवा का रितीक सहनी, नीतीश सहनी व पप्पू सहनी भी था, जो भागने में सफल रहा. यह भी बताया कि सभी रामगढ़वा में आयोजित एक शादी समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे. इंस्पेक्टर ने बताया कि राहुल शराब तस्करी का काम करता है. बाइक चोरी में भी उसका नाम आया था. फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. स्कार्पियो बिना नम्बर की है, जिसका सत्यापन किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें