शराब पीने के लिए पैसा देने से इनकार करने पर पीटा
मोतिहारीः शराब पीने के लिए पैसा देने से इनकार करने पर शराबी ने भरत साह को पीट कर घायल कर दिया. घटना तुरकौलिया थाना क्षेत्र के शंकर सरैया 95 आरडी नहर के पास की है. श्री साह शंकर सरैया गांव के रहने वाले हैं.... उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. नगर पुलिस ने […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
February 26, 2014 4:39 AM
मोतिहारीः शराब पीने के लिए पैसा देने से इनकार करने पर शराबी ने भरत साह को पीट कर घायल कर दिया. घटना तुरकौलिया थाना क्षेत्र के शंकर सरैया 95 आरडी नहर के पास की है. श्री साह शंकर सरैया गांव के रहने वाले हैं.
...
उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. नगर पुलिस ने घायल का बयान दर्ज किया है. इसमें बताया गया है कि भरत साह नहर के समीप स्थित अपना खेत देखने गये थे. नहर के किनारे रामस्वरूप राम अवैध शराब की दुकान चलाता है. शराब की दुकान पर पहले से एक व्यक्ति शराब पी रहा था. भरत साह को देखते ही शराबी ने उसे घेर लिया और शराब पीने के लिए पैसा मांगने लगा.
उसने पैसा देने से इनकार किया तो शराबी व शराब दुकानदार से मिल कर उसे धारदार हथियार से मार कर घायल कर दिया. नगर इंस्पेक्टर प्रियरंजन कुमार ने बताया कि कार्रवाई के लिए आवेदन तुरकौलिया थाना भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें...
December 7, 2025 5:46 PM
November 30, 2025 2:51 PM
November 30, 2025 12:21 PM
November 9, 2025 1:53 PM
October 12, 2025 1:58 PM
October 6, 2025 2:28 PM
September 28, 2025 12:23 PM
September 27, 2025 7:39 PM
September 22, 2025 10:41 PM
September 22, 2025 10:06 AM
