Bihar News: मोतिहारी में बड़ा हादसा, सिकरहना नदी में पलटी नाव, 3 की मौत  

Bihar News (सुजीत पाठक): मोतिहारी के लखौरा थाना इलाके के लखौरा पुरबारी टोला में सिकरहना नदी में एक नाव पलट गई. इस हादसे में 15 लोग नदी में डूब गए, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई. घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है.

By Rani Thakur | October 12, 2025 1:58 PM

Bihar News (सुजीत पाठक): मोतिहारी के लखौरा थाना इलाके के लखौरा पुरबारी टोला में सिकरहना नदी में एक नाव पलट गई. इस हादसे में 15 लोग नदी में डूब गए, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई. घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है.

तेज हवा की चपेट में आई नाव

मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण पशुओं के लिए चारा लेकर लौट रहे थे, तभी नदी पार करते समय नाव तेज हवा की चपेट में आ गई. हवा के दबाव से नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह देखते ही देखते नदी के बीचोंबीच पलट गई. घटना में एक व्यक्ति ने किसी तरह तैर कर अपनी जान बचाई और घटना की जानकारी गांव वालों को दी. जिसके बाद गांव वाले दूसरी नाव लेकर नदी में डूबे अन्य लोगों की तलाशी शुरू की. इस दौरान रात्रि में ही कैलाश सहनी को स्थानीय गोताखोरों ने ढूंढ निकाला. इलाज के लिए उन्हें निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया, जहां ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया तीनों शव

ग्रामीण ने इसकी सूचना लखौरा थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पासवान को दिया. जिसके बाद इसकी सूचना एनडीआरएफ की टीम को दी गई. एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया. करीब तीन घंटे के मशक्कत के बाद बाबूलाल सहनी और मुकेश सहनी के शव को ढूंढ़ निकाला गया. पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर छानबीन करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ग्रामीणों में आक्रोश

ग्रामीणों ने बताया कि जैसे ही इस बात की जानकारी मिली कि नाव पलट गई है और दो लोग लापता हैं वैसे ही पूरे गांव के लोग नदी के चारों तरफ से घेरकर बैठे रहे. सुबह जब एनडीआरएफ की टीम आई उनके साथ स्थानीय गोताखोर भी जाकर दोनों के शवों की तलाश की. शव मिलने के बाद गांव में मातम छा गया. ग्रामीणों ने बताया कि इतना बड़ा नाव हादसा होने के बाद भी सदर सीओ घटनास्थल पर नहीं पहुंचीं, जिस कारण लोगों में काफी आक्रोश भी देखने को मिला.

एनडीआरएफ टीम ने किया रेस्क्यू

ग्रामीणों ने सीओ को फोन किया लेकिन वह फोन नहीं उठायी, जिसके बाद ग्रामीणों ने डीएम सौरभ जोरवाल को कॉल कर घटना की जानकारी दी. उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए एनडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर भेज कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया, जिसके बाद लापता दोनों शव बरामद हुए.

मुआवजे की मांग

वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से सबसे पहले तो लखौरा थाना क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित घोषित करने की मांग की, साथ ही मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा देने की भी मांग रखी है. ग्रामीण शिवलाल सहनी ने कहा कि मृतक के परिजनों को कम से कम 25 लाख रूपये सरकारी सहायता दिया जाए ताकि उनके परिवार का भरण पोषण हो सके. लखौरा थानाध्यक्ष प्रवीण पासवान ने बताया कि तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में सिगरेट के लिए मर्डर, आक्रोश के बाद पैरामिलिट्री ने संभाला मोर्चा