विधानसभा चुनाव से पहले CM नीतीश ने खोला खजाना, 2000 करोड़ से बदलेंगे चंपारण की तस्वीर

CM Nitish Gift: पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई विकास योजनाओं का भव्य शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इन योजनाओं में सड़क, पुल, बिजली, पर्यटन और शिक्षा से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं, जो रोजगार और स्थानीय विकास को नई दिशा देंगे.

By Anshuman Parashar | September 22, 2025 10:41 PM

CM Nitish Gift: CM नीतीश कुमार कल पूर्वी चंपारण में 17 नई विकास योजनाओं का शिलान्यास 482 करोड़ 48 लाख की लागत से करेंगे. वहीं, 145 करोड़ 30 लाख की लागत से 294 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इन योजनाओं में रेलवे ओवरब्रिज, पुल, पर्यटन विकास और बिजली लाइन जैसी परियोजनाएं शामिल होंगी.

ढाका और चकिया क्षेत्र में बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट

मेहसी-चकिया रेलखंड पर 106 करोड़ 15 लाख की लागत से रेलवे ओवरब्रिज और पहुंच पथ का निर्माण किया जाएगा. डाका प्रखंड के लखुआ गुठुआटी क्षेत्र में 72 करोड़ 34 लाख की लागत से एएचसीसी पुल और पथों का निर्माण पूरा होगा.

पर्यटन और धार्मिक स्थलों का विकास(CM Nitish Gift)

बूढ़ी गंडक नदी पर 70 करोड़ 50 लाख से उच्चस्तरीय पुल का निर्माण होगा. अतरौल के शिव सौंभरनाथ मंदिर और आसपास के पथों पर 54 करोड़ 22 लाख और 37 करोड़ 68 लाख की लागत से विकास कार्य संपन्न होंगे. पीपलकाँठी झील, मोतिहारी लिंक-लॉक और सीताकुंड में भी करोड़ों की लागत से पर्यटन सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा.

पश्चिमी चंपारण में 1000 करोड़ से अधिक की योजनाओं की सौगात

CM नीतीश कुमार पश्चिमी चंपारण में 1001 करोड़ 50 लाख की लागत से 120 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. साथ ही 197 करोड़ 36 लाख की लागत से 237 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. प्रमुख योजनाओं में दो लिंक पथ का पुनर्निर्माण, 145 करोड़ 98 लाख का ग्रिड उपकेंद्र और पथरी घाट-बरवत सेना पथ का रोडिकरण शामिल रहेगा.

शिक्षा और खेल सुविधाओं का विस्तार

महाराजा स्टेडियम का पुनर्निर्माण 53 करोड़ 99 लाख की लागत से और लक्ष्मीकुंडा टाउन पार्क का विकास 51 करोड़ 54 लाख में किया जाएगा. वहीं, मधुबनी में 12 करोड़ 45 लाख की लागत से डिग्री कॉलेज का निर्माण होगा.

मुख्यमंत्री का संबोधन और संदेश

इस मौके पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित कई जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रहेगी. CM नीतीश कुमार कहेंगे कि सरकार की प्राथमिकता जनता का विकास और बुनियादी ढांचे का विस्तार है. इन योजनाओं से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, जीवनशैली में सुधार होगा और पर्यटन क्षेत्र को मजबूती मिलेगी.

विकास का साझा संकल्प

पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में कल होने वाला यह आयोजन यह संदेश देगा कि सरकार पूरे प्रदेश में संतुलित और टिकाऊ विकास को आगे बढ़ा रही है. जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं को जमीन पर उतारने का कार्य तेज़ी से जारी है.

Also Read: शहद उत्पादन में बिहार का दिखा कमाल, देशभर में मिला चौथा स्थान