बिहार के इस जिले में बदलेगी सड़कों की तस्वीर, सुगम यातायात को एनएच से बढ़ेगी कनेक्टिविटी

Road Project in Bihar: पूर्वी चंपारण जिले में विकास कार्यों को गति देने के लिए सरकार ने विशेष पहल की है. इस कड़ी में बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने 210 करोड़ से अधिक की लागत वाली कुल 12 महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया है.

By Rani Thakur | September 28, 2025 12:23 PM

Road Project in Bihar: पूर्वी चंपारण जिले में विकास कार्यों को गति देने के लिए सरकार ने विशेष पहल की है. इस कड़ी में बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने 210 करोड़ से अधिक की लागत वाली कुल 12 महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया है. इन परियोजनाओं का काम पूरा होने के बाद जिले में यातायात और जलनिकासी व्यवस्था में सुधार आ जाएगा.

इन क्षेत्रों में होगा विकास कार्य

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इन योजनाओं का शुभारंभ अरेराज, तुरकौलिया, घोड़ासहन, मधुबन और मेहसी में किया गया है. इस मौके पर सांसद राधा मोहन सिंह, मंत्री कृष्ण नंदन पासवान, विधायक सुनील मणि तिवारी और पवन जयसवाल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे.

सुगम यातायात और बेहतर होगी जलनिकासी

उद्घाटन समारोह के मौके पर मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि बाबा सोमेश्वर नाथ की धरती से इन योजनाओं का शुभारंभ करना बड़े सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा ये परियोजनाएं चंपारण की जनता को सुगम यातायात के साथ बेहतर जलनिकासी की भी सुविधा प्रदान करेंगी.

जाम मुक्त होंगे शहरी क्षेत्र

बता दें कि इन योजनाओं में प्रमुख रूप से सड़कों का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण, आरसीसी नाला निर्माण, आरसीस पुलों का निर्माण व पीसीसी सड़कों का विकास शामिल है. इनका उद्देश्य मुख्य रूप से भारत-नेपाल सीमा पथ से जुड़ाव, राष्ट्रीय राजमार्गों से कनेक्टिविटी बढ़ाना और शहरी क्षेत्रों को जाम से मुक्ति दिलाना है.

आरसीसी पुल का भी होगा निर्माण

इनमें से कुछ प्रमुख परियोजनाओं में मोतिहारी-तुरकौलिया (SH-54) पथ का 29.30 करोड़ से चौड़ीकरण, तुरकौलिया स्कूल चौक से बैरिया बाजार तक 3.90 करोड़ से RCC नाला और फोरलेन सड़क और ढाका-घोड़ासहन पथ पर 1.40 करोड़ से आरसीसी पुल का निर्माण शामिल है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इन सड़कों का होगा चौड़ीकरण

इसके अलावा, इन योजनाओं में लौखान-घोड़ासहन पथ (26.84 करोड़), ढाका-फुलवरिया पथ (6.12 करोड़), ढाका-लौखान पथ (47 करोड़), भंडार-भकुरहिया पथ (19.14 करोड़), मधुबन डाकबंगला चौक-मेला बाजार पथ (7.43 करोड़), पिपरा लिंक पथ (10.33 करोड़), मेहसी लिंक पथ (12 करोड़), पकड़ीदयाल सिरहा-मधुबन पथ (11.80 करोड़) और चकिया-मधुबन पथ (38.59 करोड़) का चौड़ीकरण भी शामिल है. इन सभी परियोजनाओं के पूरा होने के बाद जिले की यातायात व्यवस्था में काफी सुधार होगा और आम जनता को जाम तथा जलजमाव की समस्या से राहत मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: 2 करोड़ से नए रूप में निखरेगा बिहार का यह म्यूजियम, अत्याधुनिक लुक के साथ जानें क्या-क्या होगा खास