Bihar: केसरिया में पहुंचा दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग, दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ 

Bihar News: दुनिया की सबसे विशाल शिवलिंग केसरिया पहुंचते ही श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा. हर-हर महादेव के जयघोष से इलाका गूंज उठा. फूल-मालाओं से स्वागत हुआ, भारी भीड़ ने दर्शन किए. प्रशासन की मुस्तैदी से यात्रा शांतिपूर्ण और भव्य रही.

By Nishant Kumar | January 5, 2026 8:38 PM

Bihar News: दुनिया की सबसे विशाल शिवलिंग सोमवार की देर शाम गोपालगंज से डुमरियाघाट पुल के रास्ते पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया पहुंची. जैसे ही यह विशाल शिवलिंग केसरिया की सीमा में प्रवेश की, सड़क के दोनों ओर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयघोष से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया.

दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ 

विशाल शिवलिंग का ठहराव केसरिया में बीबी उत्सव पैलेस के नजदीक किया गया, जहां देर रात तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. दूर-दराज से आए लोग इस अद्भुत और भव्य शिवलिंग के दर्शन कर स्वयं को धन्य महसूस करते नजर आए. श्रद्धालुओं ने फूल-माला अर्पित कर भगवान शिव की आराधना की. इधर स्वागत के लिए स्टेट हाईवे-74 पर दर्जनों तोरण द्वार बनाए गए थे.

सुबह कैथवलिया के रवाना होगा शिवलिंग 

यह विशाल शिवलिंग मंगलवार की सुबह कैथवलिया के लिए रवाना होगी. मंगलवार की सुबह श्रद्धालुओं को दर्शन का अवसर मिलेगा. प्रशासन ने दर्शन व्यवस्था को लेकर आवश्यक इंतजाम किया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. 

Also read: बिहार के इस जिले में पहुंचा दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग, 96 चक्का ट्रक पर किया गया लोड, जानिए खासियत

प्रशासन ने किया इंतजाम 

चंपारण बॉर्डर से लेकर केसरिया तक शिवलिंग की यात्रा SDO शिवम शिवानी, CO पूनम मिश्रा और पुलिस बल की मौजूदगी में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, वहीं ट्रैफिक को भी कंट्रोल किया गया.