बिहार में 250 खातों से 3 करोड़ की धोखाधड़ी, मोतिहारी में सरपंच के बेटे समेत दो गिरफ्तार
Bihar News: मोतिहारी में साइबर फ्रॉड का खुलासा हुआ है. सरपंच के बेटे विशाल कुमार और उसके साथी ने ग्रामीणों से लालच देकर 250 से अधिक खाते खुलवाए और 3 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जांच शुरू की.
Bihar News: बिहार में मोतिहारी के बीजधारी थाना क्षेत्र में एक बड़े साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश हुआ है, जिसमें राजपुर पटखौलिया पंचायत के सरपंच मोहन दास के बेटे विशाल कुमार और उसके सहयोगी अमन कुमार पर 3 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी करने का आरोप है. मामले का खुलासा तब हुआ जब खाताधारकों ने अपने पासबुक मांगे, लेकिन उन्हें बताया गया कि खाते बंद हो गए हैं.
धोखाधड़ी का तरीका
जांच में पता चला कि विशाल ने ग्रामीणों को हर महीने 500 रुपए का लालच देकर इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में 250 से अधिक खाते खुलवाए. इन खातों का इस्तेमाल अवैध लेनदेन के लिए किया गया. कई खातों में 50 हजार से डेढ़ लाख रुपए तक माइनस में चले गए. बैंक ने खातों पर रोक लगाई और पुलिस ने पीड़ितों को नोटिस जारी किया, जिससे मामला सामने आया.
दो साल से चल रहा फ्रॉड नेटवर्क
अमन कुमार, जो हाल ही में मोतिहारी आए हैं, पिछले दो साल से खाता खुलवाने का काम कर रहे थे. उन्हें प्रत्येक खाते पर 2,500 से 5,000 रुपए और लेनदेन पर 15-25 प्रतिशत कमीशन मिलता था. जांच में पाकिस्तान से जुड़े साइबर फ्रॉड गिरोह का कनेक्शन भी सामने आया है. अमन के मोबाइल से पाकिस्तान के कई नंबर और लेनदेन के सबूत मिले हैं.
पीड़ितों का अनुभव
ग्रामीणों ने बताया कि खाता खुलवाने के बाद उन्हें पैसे नहीं मिले और पासबुक भी नहीं दी गई. मजदूर मुस्लिम कुरैशी का खाता 50 हजार रुपए माइनस में चला गया. अन्य पीड़ित जैसे आशुतोष कुमार, उज्वल झा और अजय कुमार ने भी यही अनुभव साझा किया.
पुलिस कार्रवाई और आगे की जांच
दो आरोपितों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. साइबर थाना पूरे नेटवर्क की जांच कर रहा है. पुलिस का कहना है कि फ्रॉड में शामिल अन्य सहयोगियों और विदेशी लिंक की पहचान कर उनसे भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: अब स्कूल टाइम पर चलेगी पटना में पिंक बस, मंथली पास में छात्राओं को मिलेगी शानदार सुविधा
