NIA Raid In Bihar: बिहार में सुबह-सुबह NIA की छापेमारी से हड़कंप, जानिये किससे जुड़ा है मामला

NIA Raid In Bihar: बिहार में एनआईए की टीम ने एक बार फिर छापा मारा है. मोतिहारी में दिवंगत नारायण पाठक के ठिकाने पर छापेमारी की गई है. इसके साथ ही यह मामला साइबर फ्रॉड, फेक करेंसी और हवाला के कारोबार से जुड़ा बताया जा रहा है.

By Preeti Dayal | November 30, 2025 12:21 PM

NIA Raid In Bihar: बिहार के मोतिहारी में सुबह-सुबह एनआईए की टीम छापेमारी के लिये पहुंची. रविवार को चकिया थाना इलाके के कोयला बेलवा गांव में टीम ने छापा मारा. यहां दिवंगत नारायण पाठक के घर पर छापेमारी की गई. मामला साइबर फ्रॉड, फेक करेंसी और हवाला के कारोबार से जुड़ा बताया जा रहा है.

छापेमारी के दौरान ये सभी रहे मौजूद

एनआईए की टीम ने सुबह करीब साढ़े 4 बजे नारायण पाठक के घर को चारों तरफ से घेर लिया. इस दौरान चकिया एसएसपी संतोष सिंह, चकिया सर्किल इंस्पेक्टर, चकिया थानाध्यक्ष, पिपरा थानाध्यक्ष, मेहसी थाना, जय बजरंग थाना की पुलिस मौके पर मौजूद रही. साथ ही एनआईए की टीम ने एक कमरे में परिवार के लोगों से पूछताछ की.

क्या है आखिर पूरा मामला?

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कोयला बेलवा निवासी दिवंगत नारायण पाठक ने अपनी बेटी प्रियंका की शादी नेपाल के एक धीरज तिवारी से साल 2012 में कराई थी. उनकी बेटी की मौत साल 2018 में ही हार्ट अटैक की वजह से हो गई थी. ऐसे में मौत के बाद उनके बैंक खाते को बंद हो जाना चाहिए था. लेकिन उनकी मौत के बाद खाते से करोड़ों का लेनदेन किया गया है.

एनआईए ने धीरज को किया गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार, प्रियंका का पति धीरज तिवारी नेपाल का रहने वाला है. वह दुबई में काम करता है. उसके पास भारत और नेपाल दोनों की नागरिकता है. एनआईए की टीम धीरज की तलाश कर थी. इस बीच धीरज पिछले एक सप्ताह से अपने ससुराल में ही था. इसी दौरान एनआईए की टीम कोयला बेलवा गांव पहुंची और उसके ससुराल में छापेमारी की है. छापेमारी के बाद धीरज को गिरफ्तार कर लिया गया है.

(मोतिहारी से सुजीत पाठक की रिपोर्ट)

Also Read: Bihar Tourism: बिहार में बढ़ने वाला है घूमने-फिरने का रोमांच, जानिये सरकार क्या कर रही खास प्लानिंग