Durga Puja 2025: बिहार के मशहूर आर्टिस्ट ने पीपल के पत्ते पर बनाई दुर्गा मां की कलाकृति, GST बचत उत्सव मनाने का संदेश

Durga Puja 2025: आज से नवरात्र की शुरुआत हो गई है. बिहार के मशहूर आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने पीपल के पत्ते पर मां दुर्गा की खूबसूरत कलाकृति बनाई. इसके साथ ही जीएसटी बचत उत्सव मनाने का संदेश भी दिया.

By Preeti Dayal | September 22, 2025 10:06 AM

Durga Puja 2025: इंटरनेशनल आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने दुर्गा पूजा के अवसर पर बिहार में ‘हैप्पी दुर्गा पूजा’ लिखकर जीएसटी बचत उत्सव मनाने का संदेश दिया है. मधुरेंद्र ने शेर की सवारी करते हुए मां दुर्गा की बेहद सूक्ष्म और बारीक तस्वीर बनाई है. इस दिव्य तस्वीर को बनाने में मधुरेंद्र को पांच घंटे का समय लगा है.

स्वदेशी सामान खरीदने का संदेश

मधुरेंद्र कुमार ने इस कलाकृति को 3 सेंटीमीटर वाले पीपल के एक हरा पत्ता का प्रयोग किया है. जिसमें भारत के सभी लोगों से स्वदेशी सामानों की खरीदारी करने का संदेश दिया गया है.

विश्व शांति के लिए की प्रार्थना

मधुरेंद्र ने कहा कि हम अपनी पत्ता कला के जरिए विश्व शांति के लिए मां दुर्गा से प्रार्थना कर रहे हैं. भारत गौरव सम्मान से सम्मानित सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने दुनियाभर में 12 से अधिक इंटरनेशनल रेत मूर्तिकला चैंपियनशिप और समारोहों में हिस्सा लिया है और देश के लिए कई पुरस्कार जीते हैं.

इन मुद्दों पर दिखा चुके हैं अपनी कला

दरअसल, वह हमेशा सैंड आर्ट से एचआईवी/एड्स, कोविड-19, ग्लोबल वार्मिंग, आतंकवाद, प्लास्टिक प्रदूषण और पर्यावरण से संबंधित जरूरी सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाने की कोशिश करते रहते हैं

अब तक 5 हजार से भी अधिक बना चुके हैं कलाकृति

बिहार के मशहूर आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार इससे पहले भी लगभग 5 हजार से अधिक की संख्या में बहुत ही बारीक और सुक्ष्म कलाकृति बना चुके हैं. इससे पहले हाल ही में 17 सितंबर को मधुरेंद्र कुमार ने बिहार की धरती से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनाकर उनको जन्मदिन की बधाई दी थी. इसके अलावा नेपाल में अंतरिम प्रथम महिला प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की तस्वीर पत्ता पर बनाकर बधाई देते शांति का संदेश दिया था.

Also Read: Bihar Railway Station: नये और मॉडर्न लुक में तैयार होगा बिहार का ये रेलवे स्टेशन, पैसेंजर्स के लिए होगी खास फैसिलिटी