बाइक की ठोकर से दादी की मौत, पोती घायल
मोतिहारीः हरसिद्धि थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदापुर गांव में अपने दरवाजा पर बैठी सरस्वती देवी व उसकी चार वर्षीय पोती को एक लापरवाह बाइक सवार ने ठोकर मार दी. घटना सोमवार शाम की है. गंभीर रूप से घायल दोनों दादी व पोती को सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने सरस्वती की नाजुक हालत को देखते […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
January 1, 2014 5:47 AM
मोतिहारीः हरसिद्धि थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदापुर गांव में अपने दरवाजा पर बैठी सरस्वती देवी व उसकी चार वर्षीय पोती को एक लापरवाह बाइक सवार ने ठोकर मार दी. घटना सोमवार शाम की है. गंभीर रूप से घायल दोनों दादी व पोती को सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने सरस्वती की नाजुक हालत को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया.
...
हालांकि पटना जाने दौरान बीच रास्ते में पीपराकोठी के समीप उसकी मौत हो गयी. परिजन शव को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. नगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. इधर परिजनों ने बताया कि बाइक सवार व्यक्ति नशे में धुत था. परिजनों ने बाइक व सवार व्यक्ति की पहचान का दावा किया है. मृतका केपुत्र का बयान नगर पुलिस ने दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें...
December 7, 2025 5:46 PM
November 30, 2025 2:51 PM
November 30, 2025 12:21 PM
November 9, 2025 1:53 PM
October 12, 2025 1:58 PM
October 6, 2025 2:28 PM
September 28, 2025 12:23 PM
September 27, 2025 7:39 PM
September 22, 2025 10:41 PM
September 22, 2025 10:06 AM
