60 लीटर देसी शराब के साथ दो धराये

मोतिहारीः उत्पाद टीम ने शनिवार की संध्या विभिन्न थाना क्षेत्र के कई अलग अलग जगहों पर छापेमारी किया. कार्रवाई में दो कारोबारी पकड़े गये. साथ ही भारी मात्र में अवैध देशी शराब की जब्ती हुयी.... इस दौरान टीम ने डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के घनगड़हां, पुरैना एवं कोटवा बाजार सहित अन्य जगहों पर छापेमारी की गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2013 2:33 AM

मोतिहारीः उत्पाद टीम ने शनिवार की संध्या विभिन्न थाना क्षेत्र के कई अलग अलग जगहों पर छापेमारी किया. कार्रवाई में दो कारोबारी पकड़े गये. साथ ही भारी मात्र में अवैध देशी शराब की जब्ती हुयी.

इस दौरान टीम ने डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के घनगड़हां, पुरैना एवं कोटवा बाजार सहित अन्य जगहों पर छापेमारी की गयी. जिसमें धनगड़हा गांव निवासी वशिष्ठ साह के किराना दुकान से अवैध देशी शराब का पाउच एवं पुरैना के सुरेश महतो के घर से 50 लीअर अवैध देशी शराब बरामद हुआ. जबकि दोनो कारोबारी भागने में सफल रहे. वही कोटवा बाजार से दो कारोबारी को छापेमारी टीम ने 5 लीटर अवैध देशी शराब के साथ धड़ दबोचा.