विद्युत विभाग ने दिया दो लाख का चेक

मोतिहारीः विद्युत स्पर्शाघात से भवानीपुर जिरात निवासी मृतक मो नसीम की बेगम मारुफा प्रवीण को बुधवार को विभाग द्वारा दो लाख का चेक दिया गया. विभाग की माने तो मो नसीम की मृत्यु 25 जुलाई 12 को करंट लगने से हुयी थी. विभाग उनके आश्रित को मुआवजे के रुप में सहयोग राशि प्रदान किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2013 5:07 AM

मोतिहारीः विद्युत स्पर्शाघात से भवानीपुर जिरात निवासी मृतक मो नसीम की बेगम मारुफा प्रवीण को बुधवार को विभाग द्वारा दो लाख का चेक दिया गया. विभाग की माने तो मो नसीम की मृत्यु 25 जुलाई 12 को करंट लगने से हुयी थी. विभाग उनके आश्रित को मुआवजे के रुप में सहयोग राशि प्रदान किया है. चेक वितरण के समय मोतिहारी प्रखंड के सीओ समीर कुमार शरण, कार्यपालक अभियंता पीके झा, लेखा पदाधिकारी कन्हैया प्रसाद सिन्हा, सहायक राजेश कुमार उपस्थित थे.