पटना ब्लास्ट मामले में मोतिहारी से एक को उठाया

मोतिहारीः पटना में सीरियल ब्लास्ट के सिलसिले में सुरक्षा बलों ने मोतिहारी से एक व्यक्ति को उठाया है. सोमवार की देर शाम अचानक जवान कल्याणपुर के अलौला गांव पहुंचे जहां से एक युवक को अपने साथ ले गये. बताया जाता है कि उक्त युवक रांची में रह रहा था. वह वापस कब घर आया था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2013 5:06 AM

मोतिहारीः पटना में सीरियल ब्लास्ट के सिलसिले में सुरक्षा बलों ने मोतिहारी से एक व्यक्ति को उठाया है. सोमवार की देर शाम अचानक जवान कल्याणपुर के अलौला गांव पहुंचे जहां से एक युवक को अपने साथ ले गये. बताया जाता है कि उक्त युवक रांची में रह रहा था. वह वापस कब घर आया था इसके बारे में ग्रामीण भी नहीं बता पा रहे हैं उनका कहना है कि पुलिस युवक को साथ ले गयी है.

वह रांची में क्या करता था ग्रामीणों को इनकी जानकारी नहीं है. युवक हिरासत में लिए जाने के संबंध में पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. कल्याणपुर थानाध्यक्ष से लेकर डीएसपी तक ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. यह इसलिए भी महत्वपूर्ण हो गया है, क्योंकि बीते अगस्त महीने में ही इंडियन मुजाहिद्दीन के सरगना यासीन भटकल को मोतिहारी के रक्सौल से गिरफ्तार किया गया था.