बोलेरो की ठोकर से प्रधान सहायक की मौत

मोतिहारीः छौडादानो प्रखंड के प्रधान सहायक नंद लाल राय की मंगलवार की देर शाम बोलेरो की ठोकर से मौत हो गयी. वह छौडा.दानो बाजार से अपनी स्टूडियो बंद पर घर लौट रहे थे. बोधी माई स्थान के पास एक चालक बोलेरो को बैक कर रहा था. इसी दौरान उनको ठोकर लगी. घायल नंदलाल राय को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2013 5:07 AM

मोतिहारीः छौडादानो प्रखंड के प्रधान सहायक नंद लाल राय की मंगलवार की देर शाम बोलेरो की ठोकर से मौत हो गयी. वह छौडा.दानो बाजार से अपनी स्टूडियो बंद पर घर लौट रहे थे. बोधी माई स्थान के पास एक चालक बोलेरो को बैक कर रहा था. इसी दौरान उनको ठोकर लगी. घायल नंदलाल राय को तुरत पीएचसी ले जाया गया. लेकिन वहां कोई डॉक्टर नहीं था.

फिर पीएचसी की एंबुलेंस से सदर अस्पताल मोतिहारी भेजा गया. मोतिहारी पहुंचने के पहले ही नंदलाल ने दम तोड़ दिया. इसे लेकर उनके परिजनों व अन्य ने काफी हंगामा किया. नंदलाल राय के भतीजे राजेश कुमार ने बताया कि एंबुलेंस में आक्सीन नहीं था. इसलिए उनकी मौत हो गयी. एंबुलेंस के चालक मनोज कुमार ने बताया कि इसमें शुरू से आक्सीजन नहीं लगा है. बताया जाता है कि बोलेरो एकडरी के स्यामदेव राय की है. लोगों ने बोलेरो में सवार एक व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है.