राष्ट्रीय ग्रामीण डाक सेवक संघ का आमरण अनशन
मोतिहारीः विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर राष्ट्रीय ग्रामीण डाक सेवक संघ ने अगामी 11 सितंबर को डाक अधीक्षक कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन करने का ऐलान किया है. इस संबंध में संघ के बिहार सर्किल के संगठन मंत्री सह जिला सचिव दिनेश कुमार राय ने बताया कि गुलबारा मधुबन एवं चिरैया उपडाक […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
September 8, 2013 4:55 AM
मोतिहारीः विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर राष्ट्रीय ग्रामीण डाक सेवक संघ ने अगामी 11 सितंबर को डाक अधीक्षक कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन करने का ऐलान किया है. इस संबंध में संघ के बिहार सर्किल के संगठन मंत्री सह जिला सचिव दिनेश कुमार राय ने बताया कि गुलबारा मधुबन एवं चिरैया उपडाक घर के भवन की स्थिति काफी जर्जर हो चूकी है.
...
जिससे कभी भी बड़ी घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है. संग उक्त डाक घर को दुसरे भवन में स्थानंतरित करने की मांग बहुत पहले से कर रही है. बावजूद डाक अधीक्षक द्वारा पत्रचार का बहाना बना कर टाल मटोल किया जा रहा है. श्री राय ने बताया कि अगर 11 सितंबर के पूर्व उक्त दोनो उपडाक घर को स्थानांतरित नहीं किया गया तो डा अधीक्षक के कार्यालय के सामने 11 सितंबर से अनिश्चित कालिन आमरण अनशन पर बैठे जायेंगे.
ये भी पढ़ें...
December 7, 2025 5:46 PM
November 30, 2025 2:51 PM
November 30, 2025 12:21 PM
November 9, 2025 1:53 PM
October 12, 2025 1:58 PM
October 6, 2025 2:28 PM
September 28, 2025 12:23 PM
September 27, 2025 7:39 PM
September 22, 2025 10:41 PM
September 22, 2025 10:06 AM
