डॉ मीरा वर्मा ने संभाला सीएस का कार्यभार

मोतिहारीः जिलाधिकारी श्रीधर सी निर्देश पर शुक्रवार को डॉ मीरा वर्मा ने सिविल सजर्न (सीएस) का कार्यभार संभाल लिया. उन्होंने अपने कार्यालय कक्ष में चिकित्सकों के साथ बैठक की. सीएस ने बताया कि अस्पताल की व्यवस्था को बहुत जल्द ही सुचारु कर लिया जायेगा. अभी व्यवस्था में कुछ खामियां है. स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ हर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2013 4:44 AM

मोतिहारीः जिलाधिकारी श्रीधर सी निर्देश पर शुक्रवार को डॉ मीरा वर्मा ने सिविल सजर्न (सीएस) का कार्यभार संभाल लिया. उन्होंने अपने कार्यालय कक्ष में चिकित्सकों के साथ बैठक की. सीएस ने बताया कि अस्पताल की व्यवस्था को बहुत जल्द ही सुचारु कर लिया जायेगा. अभी व्यवस्था में कुछ खामियां है. स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंदों को मिले, इस पर विशेष ध्यान रहेगा.

चिकित्सकों को समय पर अस्पताल में ड्यूटी पर आने को कहा. अस्पताल में फैली गंदगी को लेकर उन्होंने नाराजगी जतायी. सफाई का ठेका लेने वाले निजी एजेंसी को फिलहाल अस्पताल की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा. उन्हें बताया गया कि तत्कालीन डीएम विनय कुमार ने निजी एजेंसी का टेंडर समाप्त कर दिया है. सिविल सजर्न ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करना पहली प्राथमिकता है.