दो एचएम के वेतन भुगतान पर रोक
मोतिहारीः मध्याह्न् भोजन योजना में गड़बड़ी करने वाले दो प्रधानाध्यापकों के वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण पूछा गया. यह कार्रवाई मध्याह्न् भोजन योजना के जिला समन्वयक अरुण कुमार ने संग्रामपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दरियापुर तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुछरिया के प्रधानाध्यापक क विरुद्ध किया है.... ये राशि व खाद्यान्न उपलब्ध होने […]
मोतिहारीः मध्याह्न् भोजन योजना में गड़बड़ी करने वाले दो प्रधानाध्यापकों के वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण पूछा गया. यह कार्रवाई मध्याह्न् भोजन योजना के जिला समन्वयक अरुण कुमार ने संग्रामपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दरियापुर तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुछरिया के प्रधानाध्यापक क विरुद्ध किया है.
ये राशि व खाद्यान्न उपलब्ध होने के बाद भी अपने स्कूल में भोजन को बंद रखा था. जिला समन्वयक श्री कुमार के नेतृत्व में एक साथ संग्रामपुर प्रखंड के 94 विद्यालयों में औचक निरीक्षण किया गया. जिसमें ये दोनों विद्यालय में भोजन को नहीं बनाते पकड़ा गया. वहीं निरीक्षण के क्रम में प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर कन्या में पाया गया कि उपस्थिति पंजी में 130 बच्चों का हाजिरी बना था जबकि भौतिक उपस्थिति 97 थी.
वहीं प्राथमिक विद्यालय चरपिपरा में पंजी में 156 उपस्थिति अंकित था जबकि भौतिक रुप से महज 28 बच्चे ही उपलब्ध थे. प्राथमिक विद्यालय राजपुर टोला कटेया में पंजी में 137 उपस्थिति दर्ज जबकि भौतिक रुप से 85 बच्चें ही मौजूद थे. जिला समन्वयक श्री कुमार ने बताया कि चापाकल में जहर के मामले में स्थानीय समस्या के कारण दो स्कूल को एमडीएम को एसडीओ ने बंद करा दिया है. उन्होंने बताया कि जांच में गड़बड़ी पाये जाने वाले स्कूलों के एचएम से स्पष्टीकरण पृच्छा किया गया है तथा उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी होना तय है.
