सदर अस्पताल के मैनेजर पर धमकी देने का आरोप
मोतिहारी : सदर अस्पताल में मरीजों को भोजन देने व कपड़ा धुलाई करने वाली एजेंसी पुष्प भारती ने अस्पताल मैनेजर पर विपत्र में कटौती व परफॉमेंस खराब करने की धमकी दिये जाने का आरोप लगाते हुए सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को लिखित आवेदन दिया है़ एजेंसी के परियोजना पदाधिकारी कृष्णनंदन सिंह ने मैरेजन पर विपत्र […]
मोतिहारी : सदर अस्पताल में मरीजों को भोजन देने व कपड़ा धुलाई करने वाली एजेंसी पुष्प भारती ने अस्पताल मैनेजर पर विपत्र में कटौती व परफॉमेंस खराब करने की धमकी दिये जाने का आरोप लगाते हुए सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को लिखित आवेदन दिया है़
एजेंसी के परियोजना पदाधिकारी कृष्णनंदन सिंह ने मैरेजन पर विपत्र बनाने के लिए नजराना मांगने का आरोप लगाते हुए कहा है कि अगर उनका रवैया इसी तरह से रहा तो संस्था सेवा देना बंद कर देगी़ उन्होंने कहा है कि संस्था का काम संतोषजनक नहीं होने पर ही कार्रवाई की जाय़े उन्होंने लिखित शिकायत की प्रतिलिपि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव, जिलाधिकारी व सिविल सजर्न को भी दिया है़ इस संबंध में पूछने पर अस्पताल मैनेजर विजय झा ने बताया कि मंगलवार को अस्पताल उपाधीक्षक डॉ मनोज कुमार गुप्ता के साथ मरीजों को मिलने वाली भोजन के गुणवत्ता की जांच की गयी़ भोजन की गुणवत्ता में सुधार लाने को एजेंसी से कहा गया, जिसकों लेकर इस तरह के आरोप लगाये जा रहे है़ उन्होंने परियोजना निदेशक द्वारा लगाये गये आरोप को निराधार बताया है़
