उपभोक्ताओं ने जाम किया एनएच
बंजरिया : घरेलू गैस उपभोक्ताओं ने बंजरिया पंडाल स्थित नित्या गैस एजेंसी के सामने मंगलवार को एनएच 28 जाम कर दिया़ सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी व पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच उपभोक्ताओं से बातचीत कर जाम हटवाया़ पूरे प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों गैस की किल्लत है़ जाम कर रहे उपभोक्ताओं का कहना था […]
बंजरिया : घरेलू गैस उपभोक्ताओं ने बंजरिया पंडाल स्थित नित्या गैस एजेंसी के सामने मंगलवार को एनएच 28 जाम कर दिया़ सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी व पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच उपभोक्ताओं से बातचीत कर जाम हटवाया़ पूरे प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों गैस की किल्लत है़ जाम कर रहे उपभोक्ताओं का कहना था कि एजेंसी द्वारा समय से आपूर्ति नहीं की जा रही है़
उपभोक्ता सुबह से आकर लाइन व नंबर लगाते हैं, परंतु एजेंसी द्वारा दो दिनों के भीतर आपूर्ति नहीं कि जाती. इस कारण नंबर रद्द कर दिया जाता है और फि र से नंबर लगाने के लिए सुबह-सुबह लाइन लगाना पड़ता है़ उपभोक्ता हरेंद्र, विनोद, मनोज, उमेश, संजय कुमार, शांति देवी व मनोरमा देवी बताती है कि हम सब अपना कामकाज छोड़ कर नंबर लगाने आते है़.
नंबर लग जाने के बाद गैस नहीं मिलता व फि र से वहीं क्रम दोहराना पड़ता है़ एक सिलिंडर के लिए दो-दो दिन तक दौड़ना पड़ता है़ फि र भी सिलिंडर नहीं मिलता़
