मुखिया सहित आठ पर 79 लाख हड़पने का आरोप

मोतिहारी : कल्याणपुर के गरीबा पंचायत के मुखिया अरिंजय कुमार सिंह सहित आठ लोगों पर जमीन रजिस्ट्री के नाम पर करीब 79 लाख हड़पने की प्राथमिकी चकिया थाना में दर्ज हुई है़. यह प्राथमिकी चकिया के कपड़ा व्यवसायी सुनरदेव प्रसाद के परिवाद दायर करने के बाद न्यायालय के आदेश पर हुई है़ श्री प्रसाद ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 9:25 AM
मोतिहारी : कल्याणपुर के गरीबा पंचायत के मुखिया अरिंजय कुमार सिंह सहित आठ लोगों पर जमीन रजिस्ट्री के नाम पर करीब 79 लाख हड़पने की प्राथमिकी चकिया थाना में दर्ज हुई है़.
यह प्राथमिकी चकिया के कपड़ा व्यवसायी सुनरदेव प्रसाद के परिवाद दायर करने के बाद न्यायालय के आदेश पर हुई है़ श्री प्रसाद ने बताया कि चकिया बाजार स्थित जमीन बेचने के नाम पर अरिंजय कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, कामेश्वर सिंह, राजन कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, पप्पू कुमार तोदी सहित एक अन्य ने अलग-अलग तिथि में 79 लाख रुपये लिय़े.
यह रकम अरिंजय के कहने पर दिया़ अरिंजय ने पैसा लेकर स्टांप भी बनाया, लेकिन जब जमीन रजिस्ट्री की बात आयी तो इनकार कर गया़ पंचायती के दौरान पिस्टल सटा कर स्टांप छीनने व सादा कागज पर जबरन हस्ताक्षर कराने का भी आरोप लगाया है़ पुलिस का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है़