चोरों का आतंक : रिटायर्ड एसडीओ के घर व मोबाइल दुकान में चोरी

मोतिहारी : शहर में चोरों ने रविवार की रात पुलिस के तमाम दावे को चुनौती देते हुए एक घर व मोबाइल दुकान का ताला तोड़ कर नकद सहित दस लाख का सामान गायब कर दिया़ घटना नगर थाना के गांधी नगर रमना व छतौनी के पायल सिनेमा हॉल परिसर में घटी. गांधी नगर रमना मुहल्ला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 8:42 AM
मोतिहारी : शहर में चोरों ने रविवार की रात पुलिस के तमाम दावे को चुनौती देते हुए एक घर व मोबाइल दुकान का ताला तोड़ कर नकद सहित दस लाख का सामान गायब कर दिया़
घटना नगर थाना के गांधी नगर रमना व छतौनी के पायल सिनेमा हॉल परिसर में घटी. गांधी नगर रमना मुहल्ला में चोरों ने नलकूप विभाग से रिटायर एसडीओ रविनंदन प्रसाद के घर का ताला तोड़ कर नकद सहित करीब तीन लाख का सामान चोरी कर लिया. वहीं पायल सिनेमा हॉल परिसर स्थित नरेश प्रसाद की मोबाइल दुकान का शटर उखाड़ कर सात लाख रुपये से अधिक कीमत की मोबाइल गायब कर दी़ घटना को लेकर दोनों पीड़ित व्यक्तियों ने संबंधित थाना में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है़ पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है़
यहां बताते चले कि ठंड की मौसम को लेकर सभी थानाध्यक्षों को चौकस रात्रि गश्ती करने का निर्देश एसपी ने दिया है़ इसके बावजूद चोरी की घटनाएं हो रही है़. इससे इस बात को बल मिल रहा है कि शहर सहित आसपास के इलाकों में पुलिस रात्रि गश्ती नहीं कर रही है.