भाभी को चाकू मार किया घायल, भाई को भी पीटा

मोतिहारी : शहर के कोल्हुअरवा मुहल्ला में एक महिला ने घर में ताक-झांक करने का विरोध किया तो सगे देवर ने चाकू मार कर उसे घायल कर दिया़. बचाव में गये पति के साथ भी मारपीट की गयी़ घायल दंपति का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है़ मामले में घायल महिला गगनदेव पासवान की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 8:42 AM
मोतिहारी : शहर के कोल्हुअरवा मुहल्ला में एक महिला ने घर में ताक-झांक करने का विरोध किया तो सगे देवर ने चाकू मार कर उसे घायल कर दिया़. बचाव में गये पति के साथ भी मारपीट की गयी़
घायल दंपति का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है़ मामले में घायल महिला गगनदेव पासवान की पत्नी रीता देवी ने नगर थाना में आवेदन देकर देवर वकील पासवान व उसके दो सहयोगियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है़ उसने पुलिस को बताया है कि वकील पासवान उसके घर में ताक-झांक करता था, जिसका विरोध करने पर अपने सहयोगियों के साथ घर में घुस कर चाकू मार घायल कर दिया़ गले से सोने का चेन व घड़ी छीनने का भी आरोप लगाया़ नगर के प्रभारी थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है़